एयर फोर्स विंग कमांडर के घर 26 लाख की डकैती:पटना में खिड़की से घुसे 8 बदमाश, फ्रिज का अलार्म बजने पर उठा परिवार

Aug 5, 2025 - 12:30
 0  0
एयर फोर्स विंग कमांडर के घर 26 लाख की डकैती:पटना में खिड़की से घुसे 8 बदमाश, फ्रिज का अलार्म बजने पर उठा परिवार
पटना में एयर फोर्स के विंग कमांडर आलोक रंजन के घर में सोमवार रात डकैती हुई है। 8 डकैतों ने घर से 18 लाख के गहने और 8 लाख रुपए कैश पर हाथ साफ किया है। दरअसल, सेामवार रात 8 डकैत खिड़की का नट खोलकर घर में घुस आए। डकैत घर में घुसकर गोदरेज और बक्सा तोड़कर गहने और कैश निकालकर ले गए। वहीं, फ्रिज के अलार्म बजने के बाद घर के लोगों की नींद खुली। इस बीच डकैत कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर फरार हो गए। घटना पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के छोटकी नगला मोहल्ले की है। पत्नी और बच्चों के साथ घर में थे विंग कमांडर के भाई विंग कमांडर आलोक रंजन के भाई अमित रंजन ने बताया, 'मेरे भाई विंग कमांडर हैं। वो तमिलनाडु में पोस्टेड हैं। सोमवार की रात जो उनके पुश्तैनी मकान आदर्श नगर में वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे थे। इस बीच घर के खिड़की का नट खोलकर लगभग 8 की संख्या में डकैत घर में घुस आए।' 'फ्रिज खोलने के दौरान अलार्म बजने से परिवार के लोगों की नींद खुली। जब उन्होंने अपना कमरा खोलना चाहा तो बाहर से कमरे को लॉक कर दिया गया था। CCTV फुटेज देखने से पता चला कि लगभग 8 की संख्या में चोर घर में घुसे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।' FSL टीम और डॉग स्क्वॉड कर रही जांच घटना की सूचना मिलने के बाद मालसलामी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि 'जांच में FSL टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद ली जा रही है। CCTV फुटेज में 8 लोग दिखाई दे रहे हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।' -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें... कारोबारी के घर 20 मिनट में 1.26 करोड़ की डकैती:'चाचा प्रणाम' बोलकर घर में घुसे; परिवार को बंधक बनाकर 1.25 करोड़ के गहने, कैश लूटे पटना में कारोबारी के घर से सवा करोड़ के गहनों और सवा लाख कैश की लूट हुई है। डकैती अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित नालंदा कॉलोनी में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी संतोष प्रकाश के घर हुई है। वारदात शनिवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे हुई। संतोष प्रकाश उस समय घर पर थे। बदमाशों ने परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। पूरी खबर पढ़ें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News