एक कट्ठा जमीन के लिए महिला की हत्या:मोतिहारी में पड़ोसी को हाथ-पैर बांधकर पीटा, चार आरोपी हिरासत में

Aug 12, 2025 - 16:30
 0  0
एक कट्ठा जमीन के लिए महिला की हत्या:मोतिहारी में पड़ोसी को हाथ-पैर बांधकर पीटा, चार आरोपी हिरासत में
मोतिहारी के भोपतपुर थाना क्षेत्र में एक कट्ठा जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सोमवार की रात आरोपियों ने पड़ोसी 55 वर्षीय सुशीला देवी का हाथ-पैर बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका सुखल सहनी की पत्नी थीं। घर पर वह बहू के साथ थी, क्योंकि पति और बेटा मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। सुबह झगड़ा, रात में वारदात पड़ोसी भुजाली सहनी से पांच साल से जमीन विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ और सास-बहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला पंचायत में सुलझाने की सलाह दी। इसी दौरान आरोपी ने धमकी दी कि शिकायत का अंजाम भुगतना पड़ेगा। रात में सुशीला देवी शौच के लिए बाहर गईं तो घात लगाए बैठे आरोपियों ने हमला कर दिया। उनके हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। बहू के पहुंचते ही भागे, चार हिरासत में बहू अंजलि देवी शोर सुनकर पहुंचीं, लेकिन तब तक सुशीला देवी की मौत हो चुकी थी। बहू के चिल्लाने पर आरोपी शव को ठिकाने लगाने से पहले ही भाग निकले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सदर डीएसपी जितेश पांडे ने बताया कि, चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News