इंजीनियर के घर 3 ठिकानों पर EOU की रेड:पटना, सीवान और लखनऊ में छापेमारी; आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई

Aug 20, 2025 - 12:30
 0  0
इंजीनियर के घर 3 ठिकानों पर EOU की रेड:पटना, सीवान और लखनऊ में छापेमारी; आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई
सीवान के कार्यपालक अभियंता अनुभूति श्रीवास्तव ठिकानों पर बुधवार को EOU ने रेड की है। सीवान, पटना और लखनऊ में ये छापेमारी चल रही है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में ये कार्रवाई हो रही है। इंजीनियर के लखनऊ के गोमतीनगर, रूपसपुर पटना के अर्पणा मेंशन और सीवान नगर परिषद स्थित ठिकानों पर जांच हो रही है। EOU से मिली जानकारी के मुताबिक, अनुभूति श्रीवास्तव पर वैध आय से 79 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने का आरोप है। अनुभूति पर अगस्त 2021 में भी विशेष निगरानी इकाई ने भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में आरोप पत्र भी दाखिल हो चुका है और मामला कोर्ट में चल रहा है। सस्पेंशन खत्म होने के बाद हाल ही में उनकी नगर परिषद सीवान में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर तैनाती हुई थी। 4 साल पहले SVU ने रेड की थी पटना के जिस फ्लैट में छापेमारी हुई, उसके साथ-साथ अनुभूति श्रीवास्तव ने पटना में ही दूसरा फ्लैट ले रखा था। इनके अलावा इनका तीसरा फ्लैट इंदौर शहर में भी मिला था। दोनों ही जगहों के फ्लैट के एग्रीमेंट वाले कागजात टीम के हाथ लगे थे। सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि इन्होंने अपने, पत्नी और बच्चों के नाम से कई इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड की पॉलिसी ले रखी थी। सबको मिलाकर हर साल ये 15 लाख से भी अधिक रुपए का सिर्फ प्रीमियम जमा करते हैं। ऐसा पिछले कई सालों से चला आ रहा है। इनके पास इनोवा और अर्टिगा जैसी दो लग्जरी गाड़ी भी मिली थीं। इस सरकारी पदाधिकारी के ऊपर 1 करोड़ से भी अधिक की काली कमाई करने का आरोप है। सरकार को दी अधूरी जानकारी, बैंक में मिले 2 लॉकर 4 साल पहले पड़ी रेड को लेकर स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने बताया था, 'कोना-कोना खंगालने पर टीम को बैंक से जुडे़ कागजात, दो लॉकर, बैंक में जमा किए गए फिक्स डिपॉजिट, LIC, रियल स्टेट सहित कई दूसरे जगहों पर किए गए बड़े इंवेस्टमेंट के डिटेल मिले थे। फ्लैट से टीम ने कैश भी बरामद किया।' सबसे बड़ी बात यह थी कि जिस चल-अचल संपत्ति के बारे में इस कार्रवाई के दौरान पता चला, उनमें से कई के डिटेल्स सरकार के पास जमा किए गए संपत्ति के ब्योरा में नहीं है। सरकार को भी ये हर साल अपनी संपत्ति का गलत डिटेल देते रहे। कई बार महंगी टिकट लेकर ये फ्लाइट का सफर कर चुके हैं। मॉरीशस की यात्रा पर जा चुके हैं। उप सभापति ने की थी DM से शिकायत 4 साल पहले हाजीपुर नगर परिषद के उप सभापति निकेत सिन्हा उर्फ डब्लू ने अनुभूति श्रीवास्तव के कारनामों की शिकायत वैशाली के DM से की थी। इनके ऊपर बड़े पैमाने पर वित्तिय अनियमित्ता (Financial Irregularities) का गंभीर आरोप लगाया था। इन आरोप है कि हाजीपुर नगर परिषद के लिए जेम पोर्टल के जरिए करोड़ों रुपए के मशीनों और सामानों की खरीददारी की गई, लेकिन जमीनी स्तर पर यह खरीदे गए सामान और मशीन हैं ही नहीं। सारी खरीददारी कागज पर ही हुई है। हाजीपुर से पहले अनुभूति श्रीवास्तव की पोस्टिंग भभुआ में थी। वहां भी नगर परिषद में इनके उपर वित्तिय अनियमितता का आरोप लगा था। ------------------- ये खबर भी पढ़िए.... राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया के घर ED की रेड:मुजफ्फरपुर में अवैध संपत्ति बनाने का आरोप, देवर को हिरासत में लेकर टीम पटना रवाना मुजफ्फरपुर में बुधवार सुबह ED ने सकरा प्रखंड के विष्णुपुर बघनगरी पंचायत की मुखिया बबीता कुमारी के घर पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी और उससे अर्जित काले धन के मामले को लेकर की गई। ईडी की रेड करीब 14 घंटे तक चली। देर रात मुखिया के देवर सुजीत मिश्रा को हिरासत में लेकर टीम मुजफ्फरपुर से पटना के लिए रवाना हो गई। ईडी सूत्रों के अनुसार, सुजीत मिश्रा पर शराब तस्करी से अर्जित काले धन को वैध बनाने (मनी लॉन्ड्रिंग) का आरोप है। जांच एजेंसी को शक है कि अवैध कमाई का निवेश जमीन खरीद, पंचायत योजनाओं और अन्य संपत्तियों में हुआ है। पूरी खबर पढ़िए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News