पूर्णिया में बारिश का गंदा पानी आंगन में चले जाने को लेकर हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पड़ोसी ने एक ही परिवार के चार लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। फाइटर और लोहे के रॉड से अधमरा होने तक पिटते रहे। हालात बिगड़ते देख पड़ोसी बीच बचाव में उतरे, जिसके बाद किसी तरह मामला सुलझा। घायलों को रिश्तेदारों और ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में GMCH में एडमिट कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। मारपीट का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। घायलों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड 2 निवासी ढीबू रजक (60), मोनिका देवी (32), कुसमा देवी (35) और सुधा देवी (40) के तौर पर हुई है। सभी को गंभीर चोटें आई हैं। मामला बनमनखी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। विरोध करने पर गालियां देने लगा कुसमा देवी ने बताया कि उनके आंगन में काफी दिनों से बारिश का पानी जमा है। निकास न होने के कारण ये गंदा पानी पड़ोसी के आंगन में चला गया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी गंदी गालियां देने लगा। उनलोगों ने इसी का विरोध किया था। ये बात पड़ोसी को नागवार गुजरा। शाम होने पर अचानक रॉड और फाइटर लेकर घर के बाहर आ धमके। जब तक वे कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमला बोल दिया और मारपीट शुरू कर दी। बेसुध होने तक घर की महिलाओं और पुरुष को पिटते रहे। इसमें घर की तीन महिलाएं और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने थाने में दिया आवेदन मारपीट के दौरान चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और बीच बचाव में उतरकर झगड़े को सुलझाया। जिसके बाद रिश्तेदार और ग्रामीणों की मदद से घायल अवस्था में इन्हें GMCH पूर्णिया में एडमिट कराया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। मारपीट को लेकर स्थानीय बनमनखी थाना में विरोधी पक्ष के खिलाफ आवेदन दिया गया है और कार्रवाई की मांग की गई है।