अरवल के कुर्था में अनियंत्रित ऑटो खेत में कूदा:तीन यात्री घायल, सभी की हालत खतरे से बाहर

Aug 9, 2025 - 16:30
 0  0
अरवल के कुर्था में अनियंत्रित ऑटो खेत में कूदा:तीन यात्री घायल, सभी की हालत खतरे से बाहर
अरवल के कुर्था बेनीपुर धरनई मुख्य पथ पर शुक्रवार दोपहर एक ऑटो अनियंत्रित होकर खेत में कूद गया। इस हादसे में ऑटो पर सवार तीन यात्री घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना अंतर्गत जलालपुर गांव के निवासी बिंदिया देवी, गोविंदराज और रमेश कुमार ऑटो से करपी की ओर जा रहे थे। रास्ते में ऑटो अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेत में जा गिरा। हादसे के बाद किसी ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल किया। पुलिस ने सभी घायलों को कुर्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार, तीनों घायलों की हालत अब खतरे से बाहर है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News