CM नीतीश की तारीफ करने पर युवक की पिटाई:किशनगंज में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया हमला, 1 अरेस्ट

Aug 28, 2025 - 08:30
 0  0
CM नीतीश की तारीफ करने पर युवक की पिटाई:किशनगंज में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया हमला, 1 अरेस्ट
किशनगंज के जियापोखर थाना क्षेत्र के बंदरझूला निवासी सोनू सिंह को नीतीश कुमार सरकार की प्रशंसा करना महंगा पड़ गया। आरोप है कि जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरदस्ती बाइक पर बैठाकर SSB कैंप के पास ले जाकर बुरी तरह पीटा। जबरन बाइक पर बैठाकर ले गए समर्थक पीड़ित सोनू सिंह ने बताया कि जन सुराज समर्थक मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद रिजवान उर्फ डालिम अपने भाई के साथ आए और जबरदस्ती उन्हें बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद नेपाल बॉर्डर के पास SSB कैंप के नजदीक ले जाकर मारपीट की गई। “नीतीश को वोट क्यों दिया?” पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनसे कहा –"तुम जन सुराज को वोट नहीं देकर नीतीश कुमार को वोट क्यों दे रहे हो?”इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और फिर मारपीट शुरू हो गई। पत्नी और SSB जवान ने बचाया घटना की जानकारी मिलते ही सोनू की पत्नी कुसुम देवी और SSB जवान मौके पर पहुंचे। घायल सोनू को तुरंत किशनगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की पत्नी ने कहा कि उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए। एक आरोपी गिरफ्तार मामले पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन लिया गया है। सोनू लाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रिजवान उर्फ डालिम को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News