4 किलोमीटर दूर मिला नहर में डूबे किशोर का शव:औरंगाबाद में छोटे को बचाने में लापता हुए थे 2 भाई, एक की तलाश जारी

Aug 17, 2025 - 16:30
 0  0
4 किलोमीटर दूर मिला नहर में डूबे किशोर का शव:औरंगाबाद में छोटे को बचाने में लापता हुए थे 2 भाई, एक की तलाश जारी
औरंगाबाद में कुटुंबा थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के पास उत्तर कोयल मुख्य नहर में डूबकर 2 भाई लापता हो गए थए। इनमें से एक भाई का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है। जहां लाश मिली वो जगह घटनास्थल से 4 किमी दूर कासिमपुर गांव के पास है। दूसरे भाई की तलाश जारी है। शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। नहर का पानी कम होने के बाद एसडीआरएफ ने 4 घंटे तक खोजबीन के बाद एक शव को बरामद किया। नहर से बरामद किशोर के शव की पहचान माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी राजेन्द्र विश्वकर्मा के बेटे पीयूष कुमार के रूप में हुई है। परिजन ने कहा कि शनिवार की सुबह प्रिंस, पीयूष और रिशु तीनों नहर की तरफ शौच के लिए गए थे। इसी दौरान छोटा भाई रिशु का पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गया। छोटे भाई को नहर में डूबते देख उसका जुड़वा भाई पीयूष ने बचाने के लिए छलांग लगाई और उसे बचा लिया, लेकिन वह खुद डूबने लगा। इसके बाद बड़ा भाई प्रिंस नहर में कूदा और दोनों डूबकर लापता हो गए। छोटे भाई रिशु की सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और खोजबीन में जुट गए। इसके बाद कुटुंबा थाना की पुलिस पहुंची और तहकीकात में जुट गई। जब काफी देर तक शव नहीं मिला तो परिजन ने आक्रोश भी व्यक्त किया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया समय पर एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने से आक्रोशित लोगों ने तुरता गांव के पास अंबा नबीनगर पथ को जाम कर दिया था। बाद में अधिकारियों ने एसडीआरएफ टीम को बुलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम हटा। एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव की खोजबीन में जुट गई। खोजबीन के दौरान रविवार की सुबह पीयूष का शव बरामद किया गया और प्रिंस की खोजबीन जारी है। परिजन का कहना है कि अगर एसडीआरएफ की टीम समय पर पहुंचती तो अबतक नहर में डूबे दोनों भाइयों का पता चल जाता। कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि एक शव बरामद किया गया है। दूसरे की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News