10,000 महिलाओं ने कलश लेकर 5 KM की यात्रा की:मुंगेर में विषहरी पूजा की शुरुआत, मंदिर तक नंगे पांव चलीं श्रद्धालु

Aug 16, 2025 - 16:30
 0  0
10,000 महिलाओं ने कलश लेकर 5 KM की यात्रा की:मुंगेर में विषहरी पूजा की शुरुआत, मंदिर तक नंगे पांव चलीं श्रद्धालु
मुंगेर में आज से विभिन्न जगहों पर 4 दिनों तक चलने वाला विषहरी पूजा की शुरुआत हो चुकी है। इस अवसर पर जिले में विभिन्न जगहों पर पूजा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। जबकि विषहरी पूजा के अवसर जिले में आज विभिन्न जगहों पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कल्याणपुर बंगाली टोला से विषहरी पूजा के अवसर पर भाव कल शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर कमेटी सदस्यों के द्वारा बिहुला विषहरी मंदिर बंगाली टोला से 10 हजार कलस शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश शोभा यात्रा भागलपुर मुंगेर जाने वाली मुख्य मार्ग NH 333 से निकाली गई जो बुढ़िया काली स्थान नया छावनी गया। महिला श्रद्धालु नंगे पांव सिर पर कलश लेकर मंदिर गई वहां पर शोभा यात्रा में मौजूद श्रद्धालु सबसे पहले गंगा स्नान किया इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित एवं भगत के द्वारा कलश की पूजा की गई इसके बाद। वहां से कलश शोभा यात्रा कतारबद्ध होकर मंदिर की ओर निकले। इस दौरान यह कलश शोभा यात्रा 5 किलोमीटर का हुआ, जिसमें महिला श्रद्धालुओं ने नंगे पांव सिर पर कलश लेकर मंदिर तक गए। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह पर सेवादल के द्वारा ठंडे पानी से फवारा की जा रही थी और शरबत के अलावे ठंडा पानी का वितरण किया जा रहा था। शोभा यात्रा को देखने लगी काफी भीड़ जबकि इस शोभा यात्रा में डीजे पर जहां महिला श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नाचती थिरकती जा रही थी तो वहीं दूसरी ओर इस शोभा यात्रा में निशान यात्रा के अलावे घोड़ा डंका और नगाड़ा बजाते हुए जा रहे थे। इस भव्य शोभा यात्रा को देखने रास्ते में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी हुई थी। जबकि विषहरी मंदिर के भगत स्वयं पितल नुमा कलश लेकर जिसपर नाग की छाप बनी थी, उसमें जल लेकर मंदिर को शुद्धि करण करने के लिए जा रहे थे, इस बीच रास्ते में श्रद्धालु भक्त से आशीर्वाद ले रहे थे। वही मंदिर के कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस मंदिर की काफी आस्था है यहां जो भी आते हैं उन सबों की मन्नतें पूरी होती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News