सीतामढ़ी में राजद नेता पर FIR दर्ज:सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ाने की दी धमकी

Aug 25, 2025 - 08:30
 0  0
सीतामढ़ी में राजद नेता पर FIR दर्ज:सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के घर को डायनामाइट से उड़ाने की दी धमकी
सीतामढ़ी में राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा के खिलाफ सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस मामले में सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर निवासी मनीष कुमार राउत ने डुमरा थाना में FIR दर्ज कराया है। शिकायत में बताया गया कि बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह निवासी राघवेंद्र कुशवाहा ने सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। साथ ही, उनके डुमरा स्थित आवास को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी दी। डुमरा पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। आक्रोशित लोगों ने किया था प्रदर्शन दरअसल, बीते गुरुवार के शाम एक मुखिया के देवर मदन कुशवाहा की हत्या हो गई थी। इसके बाद अगले दिन आक्रोशित लोगों ने डुमरा मुख्यालय के संभलनायक के समीप प्रदर्शन करने लगे। इसमें राजद के कई नेता शामिल थे। इसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। कैंडल मार्च में दिया बयान शुक्रवार की शाम शहर में चर्चित पुट्टू खान हत्याकांड को लेकर निकाले गए कैंडल मार्च में राजद नेता राघवेंद्र कुशवाहा ने यह बयान दिया था। राजा नेता का कहना था कि देवेश सिंह ठाकुर के संरक्षण में अपराधी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रह है। अगर वह अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करते हैं तो अपराधियों के साथ-साथ उनके घर को भी डायनामाइट से उड़ा देंगे। न्याय नहीं मिलने पर गिराएंगे डायनामाइट वायरल वीडियो में राघवेंद्र कुशवाहा बोलते हुए सुनाई दे रहे है कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तो सीतामंडी की जनता अपने अस्त्र पर न्याय करेगी। अपराधियों के घर को हमलोग बुलडोजर से गिराएंगे, हमलोग डायनामाइट से गिराएंगे। सबसे पहले देवेश चंद्र ठाकुर के घर में भी डायनामाइट गिराएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News