'समस्तीपुर में बेटी की हत्या कर दामाद फरार':चाचा बोले- खेत में काम करने वाली लड़की से शादी की, विरोध करने पर मार डाला

Aug 7, 2025 - 12:30
 0  0
'समस्तीपुर में बेटी की हत्या कर दामाद फरार':चाचा बोले- खेत में काम करने वाली लड़की से शादी की, विरोध करने पर मार डाला
समस्तीपुर में एक युवती ने दो बच्चे के पिता से चुपके से शादी कर ली। जब इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को हुई, तो दोनों के बीच विवाद हो गया। महिला के चाचा के अनुसार सवाल उठाने पर पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है। मामला जिले के बिथान थाने के सखवा गांव का है। घटना को अंजाम देने के बाद पति और उसके परिवार वाले मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता का शव जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। विवाहिता की पहचान गांव के सुजीत कुमार की पत्नी कुंती देवी (38) के रूप में की गई है। विवाहिता के चेहरे पर दो जगह पर जख्म का निशान है, जबकि गर्दन की हड्डी पीछे से टूटी हुई है। खेत में काम करने आई थी अर्चना घटना के संबंध में बिथान थाने के कुआं गांव निवासी वीरेंद्र यादव ने बताया कि उनकी भतीजी कुंती की शादी करीब 16 साल पहले हुई थी। उसे दो बच्चा भी है। एक बेटा है, जबकि दूसरी बेटी है। उनके दामाद सुजीत की गांव में खेती है। खेत में गांव की ही अर्चना नाम की एक दलित युवती काम करने के लिए आई थी। इसी दौरान उनके दामाद की उस युवती से नजदीकी बढ़ गई। युवती का घर पर आना-जाना भी होता था। दामाद ने चुपके से युवती से शादी कर ली। लेकिन, परिवार के लोगों को जानकारी नहीं मिल पाई। इधर, कुछ महीने पहले ही इस बात की जानकारी उनकी भतीजी कुंती को हुई, तो उसने पूछताछ शुरू किया । इसके बाद पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ता चला गया। नतनी बोली- मां को पिता ने मार डाला बुधवार देर शाम उनकी नतनी ने फोन कर बताया कि उनकी मां को उनके पिता ने मार डाला है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो परिवार के लोगों ने बताया कि कुंती ने जहर खा लिया है । लेकिन उसके मुंह से झाग नहीं निकल रहा था। उसके चेहरा पर दो जगह जख्म था । गर्दन पीछे से काला पड़ा हुआ था। जब इन लोगों ने पूछताछ शुरू की, तो उनका दामाद और उनके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर गुरुवार सुबह सदर अस्पताल भेजा। चेहरा पर दो जगह जख्म के निशान पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का मानना है कि मृतक के चेहरे पर दो जगह जख्म के निशान है। पीछे से गर्दन की स्पाइनल कॉर्ड की हड्डी टूटी हुई है । जिससे लग रहा है कि महिला की गर्दन मरोड़े जाने के कारण मौत हुई है। रोसरा की डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था । शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराया गया है। ताकि यह स्पष्ट हो सके की मौत किस कारण से हुई है । अभी परिवार वालों ने भी लिखित आवेदन नहीं दिया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News