समस्तीपुर के रास्ते चलेगी हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल:दशहरा-छठ महापर्व पर घर आने वाले लोगों को मिलेगी राहत, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

Aug 28, 2025 - 12:30
 0  0
समस्तीपुर के रास्ते चलेगी हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल:दशहरा-छठ महापर्व पर घर आने वाले लोगों को मिलेगी राहत, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल समस्तीपुर के रास्ते चलेगी। दशहरा और छठ महापर्व के चलते यात्रियों की भीड़ को लेकर रेलवे ने ये फैसला लिया है। इस ट्रेन के परिचालन से त्योहार पर घर आने वाले लोगों राहत मिलेगी। रेलवे की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल 27 सितंबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रात 23:00 बजे खुलेगी। रविवार को 06:40 बजे झाझा, 07:38 बजे किउल, 09.30 बजे बरौनी, 10.10 बजे दलसिंहसराय, 11.20 बजे समस्तीपुर, 12.40 बजे दरभंगा, 13.10 बजे कमतौल, 13.38 बजे जनकपुर रोड, 14.30 बजे सीतामढ़ी और 15.08 बजे बैरगनिया रुकते हुए 16.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 28 सितंबर चलेगी गाड़ी इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 28 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 17:45 बजे खुलेगी। 18:35 बजे बैरगनिया, 19:25 बजे सीतामढ़ी, 20:05 जनकपुर रोड, 20:27 बजे कमतौल, 21:00 बजे दरभंगा, 22:10 बजे समस्तीपुर, 22:40 बजे दलसिंहसराय, 23:45 बजे बरौनी, अगले दिन 01:30 बजे किउल, 03:00 बजे झाझा रुकते हुए 10:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन में थर्ड एसी के 01 कोच, सेकंड क्लास के 02 कोच, स्लीपर 09 और साधारण श्रेणी के 04 कोच लगाए जाएंगे। इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से दशहरा के मौके पर कोलकाता जाने और आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News