संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में भी ध्वजारोहण

Aug 17, 2025 - 04:30
 0  0
संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में भी ध्वजारोहण
मधुबनी| स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में मिथिलांचल की एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल में 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की आन, बान और शान तिरंगा का ध्वजारोहण संस्कार नवनिर्माण सेवा संस्थान के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने भाषण के माध्यम से देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग व बलिदान संग स्वतंत्रता के मूल्यों को सिद्दत से याद किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में इंटर-हाउस स्पोर्ट्स इवेंट्स का आयोजन किया गया जिसमें सभी हाउस के प्रतिभागियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम करने की कोशिश किया। हिन्दी भाषण प्रतियोगिता में पीयूष चौधरी व शिल्पी राज ने संयुक्त रूप से प्रथम, प्रगति झा द्वितीय व आशीष कुमार चौधरी तृतीय स्थान हासिल किया। खेलकूद प्रतियोगिता के वॉलीबॉल बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ विजय रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हमारे शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने के अतिरिक्त उनके सपनों के भारत के लिए सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक सभी मोर्चे पर ईमानदारी से मुद्दों को समझते हुए समाधान के लिए निष्पक्ष प्रयास करने होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News