शेखपुरा विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर महिलाओं को किया सम्मानित

Aug 25, 2025 - 04:30
 0  0
शेखपुरा विधायक ने क्षेत्र भ्रमण कर महिलाओं को किया सम्मानित
सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने रविवार को अरियरी प्रखंड के चोरवर, सुमका, बरसा, जंगलीबीघा, जखौर एवं महूएत गांव पहुंचे। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्या निदान करने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान महिला सम्मान कार्यक्रम के अंतर्गत हजारों महिलाओं को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने विधायक का स्वागत फूल-मालाओं से किया। मौके पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि महिलाओं ने आशीर्वाद देकर जो प्रेम और विश्वास जताया, वह मेरे लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत है। विधायक ने कहा अगर राजद की सरकार बनी तो माई-बहिन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500₹ मिलेंगे। महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने, उनके आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए यह योजना शुरू की जाएगी ताकि महिलाओं को अपनी आवश्यकता को पूरा करने के लिए किसी को आरजू विनती न करना पड़े। मौके पर राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सोनू साव, प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू गोप आदि थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News