शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति का मामला:गोपालगंज में 15 अभ्यर्थियों का आवेदन बिना कारण बताए रद्द, काउंसलिंग के बाद लिया गया फैसला

Aug 20, 2025 - 20:30
 0  0
शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति का मामला:गोपालगंज में 15 अभ्यर्थियों का आवेदन बिना कारण बताए रद्द, काउंसलिंग के बाद लिया गया फैसला
शिक्षा विभाग में अनुकम्पा के आधार पर लिपिक के पद पर नियुक्ति की उम्मीद लगाए बैठे गोपालगंज के 15 अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लगा है। काउंसिलिंग और सभी आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच के बाद, जब इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति लगभग तय मानी जा रही थी, तभी अचानक बिना कोई ठोस कारण बताए उनके आवेदन रद्द कर दिए गए। इस अप्रत्याशित फैसले से सभी 15 पीड़ित अभ्यर्थी हैरान और निराश हैं। दरअसल मामला तब सामने आया जब अभ्यर्थियों ने अपनी नियुक्ति की उम्मीद में सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली थीं। शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के बाद उनके सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत दस्तावेज़ों की बारीकी से जांच की गई थी। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें बताया गया था कि उनकी नियुक्ति जल्द ही कर दी जाएगी। कई सालों से कर रहे थे नौकरी का इंतजार अभ्यर्थियों के अनुसार, उन्होंने विभाग के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया था और किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं पाई गई थी। लेकिन अचानक हुए इस फैसले से अभ्यर्थियों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लग गया है। नौकरी की उम्मीद में कई सालों से इंतजार कर रहे थे लेकिन हमारे साथ अन्यायपूर्ण निर्णय लिया गया जिसके खिलाफ आज हमलोग जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास पहुंचे है। जिला शिक्षा अधिकारी से किया संपर्क बताया जा रहा है कि पीड़ित अभ्यर्थियों ने इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से संपर्क किया है और उनसे लिखित आवेदन देकर इस मनमाने फैसले को रद्द करने तथा नियुक्ति प्रक्रिया को फिर से शुरू करने की मांग की है। उनकी मुख्य मांग यह है कि यदि उनके आवेदन रद्द किए गए हैं, तो इसके पीछे का स्पष्ट और वैध कारण बताया जाए, क्योंकि शिक्षा विभाग द्वारा तर्क विहीन बाते कर रहा है। अधिक उम्र के कारण आवेदन रद्द उन्होंने यह भी कहा कि सभी लोगों से तर्क कारण बताए जा रहे है एक अभ्यर्थियों ने बताया कि मुझे उम्र को लेकर बताया गया कि अधिक उम्र के कारण रद्द किया गया है। जबकि मोतिहारी में 50 साल के भी व्यक्ति का नियुक्ति हुआ है। जबकि मेरी उम्र 50 से काफी कम है। आंदोलन की चेतावनी उन्होंने कहा कि अगर ऐसे बात होती तो काउंसिलिंग में ही मेरा आवेदन रद्द कर देना चाहिए बावजूद ऐसा नहीं किया गया जब नौकरी लगने वाली थी तभी एका एक रद्द किया गया। इस मनमानी के खिलाफ हम लोग जोरदार आंदोलन करेंगे और चुप नहीं बैठेंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News