राहुल-तेजस्वी की यात्रा पर चनपटिया विधायक का पलटवार:बेतिया में कहा- एनडीए ने चरवाहा स्कूल वाली जगह को बनाया शिक्षा-उद्योग का हब
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की "वोटर अधिकार यात्रा" गुरुवार रात पश्चिम चंपारण के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र पहुंची। दोनों नेता कुड़िया कोठी स्थित बंद पड़े चनपटिया चीनी मिल के ग्राउंड में रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इस पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने तीखा हमला बोला है। शिक्षा-उद्योग का हब बना चनपटिया- विधायक विधायक उमाकांत सिंह ने कहा कि यह वही धरती है जहां कभी महात्मा गांधी आए थे। लंबे समय तक यह इलाका चरवाहा विद्यालय और पिछड़ेपन की पहचान बना रहा। लेकिन अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में यहां विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा, "आज इस क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क, स्टार्टअप जोन, मखाना-चूड़ा फैक्ट्री, लाई फैक्ट्री, चावल मिल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज और डाइट जैसे संस्थान स्थापित हो चुके हैं। राहुल और तेजस्वी इस धरती पर रुकें, इससे यहां की जनता पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।" अपहरण उद्योग का दौर याद दिलाया - विधायक उमाकांत सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वही लोग हैं जिनके शासनकाल में गुंडाराज और अपहरण उद्योग चरम पर था। अगर तब यह यात्रा निकलती, तो दिन में ही इनका अपहरण हो जाता। उन्होंने दोनों नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि "ये पैदल चलने में भी सक्षम नहीं हैं और जनता को गुमराह करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं।" बिहार और मां का अपमान- उमाकांत सिंह विधायक ने कांग्रेस और राजद समर्थकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का जिक्र किया। उन्होंने कहा—"जिस मां ने देश को नरेंद्र मोदी जैसा नेता दिया, उनका अपमान करना पूरे बिहार का अपमान है।" नौ की नौ सीटें जीतेंगे- उमाकांत सिंह विधायक ने दावा किया कि पश्चिम चंपारण एनडीए का मजबूत गढ़ है। उन्होंने कहा,"पिछली बार गलती से सिकटा सीट हारी थी, लेकिन इस बार नौ की नौ विधानसभा सीटें एनडीए की झोली में जाएंगी।" उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कितनी भी यात्राएं निकाल लें, बिहार की जनता एनडीए के विकास कार्यों को देख रही है और गुमराह होने वाली नहीं है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0