राखी का सबसे बड़ा तोहफा:खगड़िया में भाई ने बहन को दी किडनी, निभाया रक्षाबंधन का वादा

Aug 9, 2025 - 12:30
 0  0
राखी का सबसे बड़ा तोहफा:खगड़िया में भाई ने बहन को दी किडनी, निभाया रक्षाबंधन का वादा
खगड़िया जिले के परबत्ता नगर पंचायत के कन्हैयाचक गांव में भाई-बहन के रिश्ते की अनोखी मिसाल देखने को मिली है। राजेश कुमार उर्फ गनी कुमार ने अपनी छोटी बहन खुशबू कुमारी की जान बचाने के लिए अपनी एक किडनी दान कर दी। राजेश ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते को अमर कर दिया। उन्होंने प्रसिद्ध रक्षाबंधन गीत "मेरी बहना, तेरी राखी का लाज तेरा भइया निभाएगा" को सच कर दिखाया। उन्होंने साबित किया कि भाई-बहन का बंधन सिर्फ धागे का नहीं, बल्कि जीवन का होता है। करीब 15 साल पहले खुशबू की शादी बेगूसराय जिले में हुई थी। उनके पति मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। साल 2017 में खुशबू को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई। उनका खाना पचना बंद हो गया। इलाज के लिए वे पटना पीएमसीएच और फिर दिल्ली एम्स पहुंचीं। जांच में पता चला कि उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं। डॉक्टरों ने एक महीने के अंदर किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी। उस समय खुशबू के तीन छोटे-छोटे बच्चे थे। परिवार पर संकट के बादल छा गए। खुशबू के ससुराल में किसी ने भी किडनी देने की सहमति नहीं दी। यहां तक कि उनके पति ने भी मना कर दिया। मायके में पांच भाइयों में से चार भाइयों और उनकी पत्नियों के बीच इस बात पर बहस छिड़ गई। सभी का मानना था कि किडनी देने से दाता कमजोर हो जाएगा। इस खींचतान के बीच सबसे छोटे भाई राजेश कुमार आगे आए। उन्होंने बिना देर किए किडनी दान करने का निर्णय ले लिया। राजेश ने कहा, "बचपन से बहन हर साल मुझे राखी बांधती आई है। अगर वह नहीं रहेगी तो मुझे राखी कौन बांधेगा?" उन्होंने आगे कहा, "मैंने सोचा यही समय है अपनी राखी का हक अदा करने का। अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना मैंने किडनी दे दी, और आज मेरी बहन स्वस्थ है।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News