मोबाइल चुरा कर खाते से पैसा निकालने वाले गैंग के सरगना समेत नौ गिरफ्तार
चित्रगुप्त नगर थाने की पुलिस ने चोरी और छिनतई के मोबाइल से लोगों के खाते में सेंध लगाकर रकम उड़ाने वाले गिरोह के सरगना समेत 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया। चित्रगुप्तनगर थाने की पुलिस ने इस अंतरजिला गिरोह के बदमाशों को अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर दबोचा। इनके पास से 44 हजार कैश, चोरी के 13 मोबाइल, 4 एटीएम कार्ड, 5 आधार कार्ड बरामद किए गए। गिरफ्तार होने वालों में मोतिहारी का सुजीत कुमार, वैशाली का सत्यम कुमार, सारण का श्याम लाल महतो, भागलपुर का सत्यम कुमार और विशाल कुमार, सीवान का मुरारी महतो, सीतामढ़ी का सन्नी कुमार और साहिल कुमार, पटना के मालसलामी का रोशन कुमार है। मोतिहारी का सुजीत इस गिरोह का सरगना है। यह गिरोह पटना में मोबाइल की चोरी और छिनतई करता था। इसके बाद मोबाइल नंबर से यूएडीएआई पोर्टल से आधार नंबर निकालता था। उसी चोरी के मोबाइल नंबर पर ओटीपी लेने के बाद रकम निकाल लेता था। रकम निकालने के बाद सरगना और अन्य के खाते में रकम डाल देता था। रकम निकालने के बाद मोबाइल को 5 हजार से 8 हजार में बेच देता था। इस गिरोह ने 3 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दिया है। वारदातें लगातार होने के बाद चित्रगुप्त नगर की थानेदार रोशनी कुमारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि इन लोगों ने किन-किन लोगों को मोबाइल बेचा है, उनके नाम-पता की जानकारी मिली है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0