बक्सर के चौसा क्षेत्रवासियों और मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। कोरोना काल से बंद हुई ट्रेन संख्या 13201/13202 पटना–लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) एक्सप्रेस अब फिर चौसा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। रेल मंत्रालय ने इस ठहराव को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से चौसा क्षेत्र के लोगों में खुशी है। मुंबई जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को अब सफर के लिए सहूलियत मिलेगी। कोरोना महामारी से पहले यह ट्रेन चौसा स्टेशन पर नियमित रूप से रुकती थी। महामारी के बाद इसके ठहराव को बंद कर दिया गया था। जनता की मांग पर दोबारा ठहराव की अनुमति इससे चौसा और आसपास के लोगों को पटना या बक्सर जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। इससे समय और अतिरिक्त खर्च बढ़ता था। अब रेलवे ने स्थानीय जनता की मांग पर दोबारा ठहराव की अनुमति दी है। इस निर्णय के पीछे चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। समिति के अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार यादव ने बताया कि यह ठहराव चौसा क्षेत्र के नागरिकों के संघर्ष की जीत है। उन्होंने कहा कि कई महीनों से समिति के सदस्य धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। वे ज्ञापन सौंपकर रेलवे को अपनी मांगों से अवगत करा रहे थे। 6 और 7 अगस्त से शुरू होगा ठहराव रेलवे विभाग के अनुसार, अप ट्रेन 13201 पटना–LTT एक्सप्रेस का ठहराव 7 अगस्त से शुरू होगा। यह ट्रेन गुरुवार की भोर 2:07 बजे चौसा पहुंचेगी। वह 2:09 बजे रवाना हो जाएगी। डाउन ट्रेन 13202 एलटीटी–पटना एक्सप्रेस का ठहराव 6 अगस्त (बुधवार) से लागू होगा। यह शाम 8:28 बजे चौसा पहुंचेगी और 8:30 बजे रवाना होगी। इस ठहराव से उन यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा जो मुंबई (कुर्ला) जाते हैं। अब उन्हें लंबी दूरी तय करके दूसरे स्टेशन नहीं जाना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है।