महाबोधि मंदिर कार्यालय परिसर में ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप:सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल, नियम के खिलाफ बौद्ध भिक्षु ने उड़ाया; जांच के आदेश

Aug 28, 2025 - 08:30
 0  0
महाबोधि मंदिर कार्यालय परिसर में ड्रोन गिरने से मचा हड़कंप:सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल, नियम के खिलाफ बौद्ध भिक्षु ने उड़ाया; जांच के आदेश
गयाजी के महाबोधि मंदिर कार्यालय परिसर में बुधवार दोपहर ड्रोन गिरने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों में कुछ देर के लिए ‎हड़कंप मचा गया। कर्मचारियों ने ड्रोन गिरते ही पहले तो सुरक्षा चूक की आशंका जताई और सकते में आ गए। हालांकि कुछ देर बाद स्थिति साफ हुई, जब मंदिर के पुजारी और एक बौद्ध भिक्षु मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ड्रोन उन्हीं का है। वे इसे परिसर में उड़ा रहे थे, जो तकनीकी चूक की वजह से गिर गया। हालांकि यह नियमों का खुला उल्लंघन था। मंदिर परिसर और उसके आसपास का क्षेत्र नो‎फ्लाइंग जोन है। इसके बावजूद ड्रोन उड़ाने की कोशिश की गई। ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित इस मामले को छिपाने की भरपूर कोशिश की गई, पर सफल नहीं हुए। इस संबंध में बीटीएमसी की सचिव डॉ. महाश्वेता महारथी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। समिति के सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि परिसर में ड्रोन उड़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह गम्भीर मसला है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। पूरा इलाका नो‎फ्लाई जोन महाबोधि मंदिर परिसर क्षेत्र में किसी को भी ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। सात जुलाई 2013 को महाबोधि मंदिर‎ में बम विस्फोट के बाद पूरा क्षेत्र नो‎फ्लाई जोन बनाया गया है।‎ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की सूची में बोधगया महाबोधि मंदिर शामिल है। यह पूरे विश्व के बौद्ध धर्मावलंबियों का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल माना जाता है। यहां रोजाना देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News