मधेपुरा में मूसलाधार बारिश के बीच शिव महाआरती:सिंहेश्वर शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव की आराधना

Aug 4, 2025 - 00:30
 0  0
मधेपुरा में मूसलाधार बारिश के बीच शिव महाआरती:सिंहेश्वर शिवगंगा तट पर श्रद्धालुओं ने की भगवान शिव की आराधना
सावन के अंतिम रविवार की रात सिंहेश्वर स्थित पवित्र शिवगंगा तट पर भक्ति, अध्यात्म और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिला। मूसलधार बारिश के बावजूद हजारों श्रद्धालु शिव आराधना और महाआरती में शामिल हुए। तापस पंडा समाज का आयोजन भव्य महाआरती का आयोजन श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। आयोजन की भव्यता और श्रद्धा से सराबोर वातावरण ने श्रद्धालुओं को अयोध्या और काशी की महाआरती की याद दिला दी। दीपों की रौशन और शंखनाद से गूंजा शिवगंगा तट आरती के दौरान दीपों की कतारें, शंखनाद, डमरू की आवाज और मंत्रोच्चार से पूरा इलाका आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि यह उनके जीवन का सबसे अनोखा और अविस्मरणीय अनुभव रहा। "श्रद्धालुओं को साक्षात शिव-दर्शन का अनुभव कराना था उद्देश्य" फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर निखिल ने कहा कि हमारा उद्देश्य था सिंहेश्वर के पवित्र शिवगंगा तट को अध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करना, ताकि श्रद्धालु शिव के साक्षात दर्शन जैसा अनुभव कर सकें। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य प्रबंधक सागर यादव, कोषाध्यक्ष मनीष आनंद, मनीष मोदी समेत कई स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जन्मदिन पर बने यजमान इस पावन अवसर को विशेष बनाने के लिए शशिखेखर मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर यजमान के रूप में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में शामिल होना उनके जीवन का सौभाग्य है। श्रद्धालु बोले- बारिश भी नहीं रोक सकी भक्ति की लहर भीगते हुए भी श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे। महाआरती के अंत में ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष से पूरा सिंहेश्वर तट गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने इसे आस्था की पराकाष्ठा बताया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News