मतदान से ही मजबूत होगी लोकतांत्रिक व्यवस्था: डीएम

Aug 27, 2025 - 04:30
 0  0
मतदान से ही मजबूत होगी लोकतांत्रिक व्यवस्था: डीएम
सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 एवं बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर मतदाता साक्षरता क्लब कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, महाविद्यालय प्रशासन और अधिकारी उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार राज्य में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव संपन्न कराए जाते हैं। चुनाव के सुचारू संचालन के लिए अद्यतन मतदाता सूची का होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव संभावित रूप से अक्टूबर अथवा नवंबर माह में आयोजित होना है। जनता योग्य प्रतिनिधि का चयन करेगी तो वही उनकी बेहतरी के लिए नीतियां बनाएगा : डीएम ने मतदान प्रतिशत पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले में पिछले लोकसभा चुनाव में मात्र 50.4 प्रतिशत तथा विधानसभा चुनाव 2020 में केवल 57 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अन्य राज्यों में यह प्रतिशत 70 से अधिक होता है। यह स्थिति दर्शाती है कि जिले के मतदाताओं में जागरूकता की कमी है या फिर चुनाव में रुचि का अभाव है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार प्राप्त है। यदि जनता योग्य प्रतिनिधि का चयन करेगी तो वही उनकी बेहतरी के लिए नीतियाँ बनाएगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यदि 100 लोगों में से केवल 50 मतदान करेंगे तो निर्वाचित प्रतिनिधि शेष 50 की अपेक्षाओं का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएगा। इसलिए अधिक से अधिक मतदान करना हर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News