एक्ट्रेस की कमर छूने पर पवन सिंह ने मांगी माफी:बोले- मेरा कोई गलत इंटेंशन नहीं था, अंजलि ने लिखा- आपने माफी मांग ली, बात खत्म
लखनऊ में हरियाणवी एक्ट्रेस की कमर छूने के मामले में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने माफी मांगी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टेटस पर लिखा- 'अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझ जब इस बात की जानकारी हुई, तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था। क्यों कि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं।' वहीं एक्ट्रेस अंजलि ने अपने इंस्टाग्राफ स्टेटस पर पवन सिंह की माफी का स्टेटस लगाते हुए लिखा है- 'पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। जय श्री राम।' बता दें कि भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को लेकर एकबार फिर विवाद गहराया है। दरअसल, हरियाणवी सिंगर और डांसर अंजलि राघव के साथ उनका लखनऊ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो अंजलि की कमर छूते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विवाद इतना बढ़ा कि अंजलि ने इंस्टा पर वीडियो डालकर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की बात कही। अंजलि ने कहा कि 'उनके कमर छूने से मैं खुद असहज महसूस कर रही थी, लेकिन कार्यक्रम में उनके फैन्स के सामने मैं कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता। मेरे साथ जो लखनऊ में हुआ वो हरियाणा में होता तो पब्लिक खुद जवाब दे देगी।' पवन का फैन बेस था, कोई मुझे सपोर्ट नहीं करता... वीडियो में अंजलि ने कहा, 'राम राम जी, मुझे आपसे एक जरूरी बात करनी है। 2 दिन से मैं परेशान हूं। लगातार मुझे डीएम्स मिल रहे हैं, जिसमें लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि लखनऊ वाली घटना पर मैंने कुछ क्यों नहीं कहा? क्यों नहीं एक्शन लिया? क्यों थप्पड़ नहीं मारा? कुछ लोग मुझे गलत समझ रहे हैं और मीम्स बना रहे हैं कि मैं तो हंस रही थी, वहां मजे ले रही थी।' 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना चाहिए, क्योंकि पवन सिंह खुद लखनऊ के रहने वाले हैं। वहां की पूरी भीड़ उनकी फैन बेस थी। अगर मैंने कुछ भी कहा होता, तो क्या वे मुझे सपोर्ट करते?' 'मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करूंगी' अंजलि ने कहा कि 'मुझे जब शूट के लिए कॉल आया था, तो सभी चीजें क्लियर की गई थीं। किसी तरह की असुविधा नहीं हुई, लेकिन लखनऊ में जब पवन सिंह ने उन्हें स्टेज पर टच किया, तो मैं असहज हो गई।' 'घटना के बाद लगा कि बात सुलझ जाएगी, लेकिन मामला बढ़ता गया और मैंने खुद को अकेला महसूस किया।' 'मैं किसी भी लड़की को उसकी परमिशन के बिना टच करने का समर्थन नहीं करती। अगर ये सब हरियाणा में हुआ होता, तो पब्लिक खुद जवाब दे देती। अब मुझे यह एहसास हुआ है कि मैं भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी।' विवादों के बीच पवन सिंह ने किया पोस्ट इस पूरे विवाद के बीच पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो हाथ जोड़े दिख रहे हैं, उनके माथे पर तिलक है। उन्होंने लिखा है, 'एक कहावत है- जिस तन लागे सो तन जाने। कोई न जाने पीर पराई।' कौन हैं अंजलि राघव अंजलि ने हरियाणवी गानों से अपनी पहचान बनाई है। वह बॉलीवुड फिल्म तेवर में भी काम कर चुकी हैं। 'कैरी-रिश्ता खट्टा मीठा' नाम की धारावाहिक में भी नजर आई हैं। उन्हें हाय रे मेरी मोटो गाने ने दुनियाभर में पहचान दिलाई है। अंजलि ने कई रीजनल म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं। हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, और दिल्ली में अंजलि के लाइव शोज होते हैं। अंजलि राघव ने पवन गिल के साथ गाना 'मैडम नाचे नाचे रे तू तो' में भी काम किया है। एक्ट्रेस अंजलि राघव का म्यूजिक इंडस्ट्री में सफर... ---------------------- ये खबर भी पढ़िए.... ज्योति सिंह बोली- अब सुसाइड का ख्याल आता है:पवन सिंह के नाम लिखा लेटर- दूर रहना था तो पास क्यों बुलाया, मेरा दर्द समझिए भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। इस बीच पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पति के नाम सार्वजनिक चिट्ठी लिखी है।ज्योति सिंह ने लिखा है कि, मुझे अपने ही जीवन से नफरत होती जा रही है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए। मेरे कॉल मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए। जब दूर ही होना था तो लोकसभा चुनाव में मुझे अपने पास क्यों बुलाया। पोस्ट के साथ ज्योति सिंह ने एक तस्वीर भी साझा की है। इस तस्वीर में पवन सिंह ज्योति सिंह को सिंदूर लगाते दिख रहे हैं। पूरी खबर पढ़िए
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0