मणिपुर से आए 62 सदस्यीय दल को जीविका का प्रशिक्षण:राहत शिविर की महिलाओं को बिहार में 12 दिन तक सशक्तिकरण की ट्रेनिंग दी

Aug 30, 2025 - 00:30
 0  0
मणिपुर से आए 62 सदस्यीय दल को जीविका का प्रशिक्षण:राहत शिविर की महिलाओं को बिहार में 12 दिन तक सशक्तिकरण की ट्रेनिंग दी
बिहार के गया में मणिपुर से आए 62 सदस्यीय दल को विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण 18 से 29 अगस्त 2025 तक चला। इसमें राहत शिविरों में रह रही महिलाएं और मिशन अधिकारी शामिल थे। जीविका गया और बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान ने मिलकर यह कार्यक्रम आयोजित किया। प्रतिभागियों को पहले राजगीर, नालंदा में जीविका की गतिविधियों का प्रायोगिक अवलोकन कराया गया। यह 19 से 21 अगस्त तक चला। इसके बाद 22 से 29 अगस्त तक बिपार्ड, गया में कक्षा आधारित प्रशिक्षण दिया गया। प्रतिभागियों ने स्वयं सहायता समूह, ग्राम संगठन और क्लस्टर स्तरीय संघ की कार्यप्रणाली को समझा। उन्हें बिहार के जीविका मॉडल से सीखने और अपने राज्य में लागू करने की प्रेरणा मिली। प्रतिभागियों ने कहा कि जीविका परियोजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। यहां से सीखकर वे अपने समुदायों में आजीविका के नए अवसर बना सकेंगे। जिला परियोजना प्रबंधक की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। इनमें प्रशिक्षक प्रमोद कुमार, जयराम सिंह, प्रशिक्षण प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, कृषि प्रबंधक कौटिल्य कुमार, वित्तीय समावेशन प्रबंधक ब्रजेश कुमार और गैर-कृषि प्रबंधक विनय कुमार शामिल थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News