बेगूसराय में ABVP का छात्रा सम्मेलन:राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा- अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचाने नारी

Aug 1, 2025 - 20:30
 0  0
बेगूसराय में ABVP का छात्रा सम्मेलन:राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने कहा- अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचाने नारी
बेगूसराय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) उत्तर जिला केंद्र मंझोल में शुक्रवार को जिला छात्रा सम्मेलन हुआ। दीनानाथ परमेश्वरी बालिका प्लस-टू विद्यालय में विभाग छात्रा प्रमुख आंचल कुमारी और सहमंत्री शिवानी कुमारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल ने पौधरोपण किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री ने शिवांगी खरवाल ने कहा कि आज अपने भीतर छिपी मातृशक्ति को पहचानने की जरूरत है। उन्होंने अभाविप से परिचय कराते हुए परिषद के संबंध में विस्तार से बताया। अपनी आवाज को बुलंद करने के लिए भी प्रेरित किया। बहनें एकता की मिसाल कायम करेगी उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्र में मातृशक्ति की जो अग्रणी भूमिका वैदिक काल में रही, वही भूमिका वर्तमान में भी सभी बहनें सुनिश्चित करें, मैं निरंतर ऐसा प्रयास कर रही हूं। वर्तमान में नारीशक्ति विभिन्न क्षेत्रों में अच्छे कार्य करके अपने गांव-समाज-देश में पहचान बना रही है। यह काफी सराहनीय सोच, वर्तमान नारीशक्ति में दिख रही है। उम्मीद है आगे भी बेहतर सोच के साथ सभी बहनें अच्छे कार्य करके अपने-अपने कैंपस में नारियों के बीच एकता की पहचान बनाते हुए मिसाल कायम करेगी। उत्तर बिहार प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, चंदन कुमार और अजीत चौधरी ने कहा कि आज मेरा कैंपस मेरा अभियान के निमित्त कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर कॉलेज कैंपस में शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। सम्मेलन युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर देती है जिला सहसंयोजक रवि कुमार, प्रांत छात्रा प्रमुख श्वेतनिशा और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार सिंह गप्पू ने कहा कि आज का यह छात्रा सम्मेलन काफी सफलतापूर्वक कार्यकर्ताओं की ओर से निष्पादित किया गया। छात्रा सम्मेलन युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। जिससे समाजवाद देश के लिए काफी सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। प्रांत सोशल मीडिया सह प्रमुख प्रियदर्शनी एवं शिल्पी ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थी परिषद खास करके नारी शक्ति को आगे लाने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन, समाज के अंदर सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य कर दुनिया के अंदर अव्वल दर्जे का छात्र संगठन बना है। आज विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ताओं के अंदर एक अनुशासन की भावना को दर्शाता है। यह संगठन की ताकत को समाज में अपनी पहचान बनाएगी। मौके पर रिचा रानी, रितिका रानी, डेजी, वर्षा, अंजली, अनुप्रिया, सोनिका, पूजा, प्रियदर्शनी झा, शगुन भारती, शालिनी राज, मुकेश, श्यामजी, अनुराग, अर्जुन, सूरज, प्रियांशु, सुमन, अमित, आलोक, मंगल, संजीव, कौशल, चंदन एवं संजीव सहित अन्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News