बेगूसराय में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता:अंडर-14 कबड्डी में 650 खिलाड़ी शामिल, मटिहानी की टीम बनीं चैंपियन

Aug 28, 2025 - 20:30
 0  0
बेगूसराय में जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता:अंडर-14 कबड्डी में 650 खिलाड़ी शामिल, मटिहानी की टीम बनीं चैंपियन
बेगूसराय में शिक्षा , खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन ने मिल कर प्रतियोगिता आयोजित की है। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन गांधी स्टेडियम में अंडर-14 बालक व बालिका कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें करीब 650 खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें बालक वर्ग में मटिहानी की टीम चैंपियन हैं। मटिहानी ने वीरपुर को रोमांचक मुकाबले में 25-12 के अंतर से हराया है। जबकि, बालिका वर्ग में बेगूसराय की टीम चैंपियन बनी है। बालिका वर्ग में बेगूसराय की टीम ने तेघड़ा को एक तरफा मुकाबले में 46-22 के अंतर से पराजित किया है। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबला में मटिहानी बालक वर्ग की टीम रोमांचक मुकाबले में बछवाड़ा को 5 अंकों से हरा कर फाइनल में पहुंची। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में वीरपुर ने चेरिया बरियारपुर को एक तरफा मुकाबले में हराया। बरौनी को 5 अंकों से हराया जबकि, बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में तेघड़ा की बालिका टीम ने रोमांचक मुकाबले में बरौनी को 5 अंकों से हराया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबला में बेगूसराय बालिका की टीम ने मटिहानी को एक तरफा मुकाबले में हराया था। विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को खेल अधिकारी ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिला खेल पदाधिकारी श्याम कुमार सहनी ने कहा कि स्कूली बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है। ओलिंपिक के लिए खिलाड़ियों को किया जा रहा तैयार मशाल सरकार की एक दूरदर्शी सोच है, जिससे बच्चों के खेल की प्रतिभा को निखार कर ओलिंपिक के लिए तैयार किया जा सके। इसके तहत पांच खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और वॉलीबॉल की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। खिलाड़ियों, टीम प्रभारी और प्रशिक्षकों के लिए आवासन, खान-पान, मेडिकल और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है। खेल विभाग पूरी तरह से इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मुस्तैद है‌। उद्घोषक की भूमिका शिक्षक गौरव कुमार पाठक व रणधीर कुमार ने निभाई। बालिका वर्ग के मैच में रैफरी बबीता, पल्लवी, अंकिता, सीमा एवं नंदन थी। बालक वर्ग के मैच में रैफरी आदित्य अंबर, पुलकित कुमार, अमोल कुमार मिश्रा, मुरारी कुमार और निशांत कुमार थे। इस जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के पूरे आयोजन में जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, कन्हैया भारद्वाज, मणिकांत, चिरंजीवी, राजेश रौशन, शशिकांत, राम पुनीत, पिंकी एवं लक्ष्मी सहित सभी प्रतिनियुक्त शिक्षक तत्परता से लगे हुए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News