बेगूसराय के 5000 युवाओं को इजरायल में मिलेगी नौकरी:डेढ़ लाख तक की मिलेगी सैलरी, खाने-रहने की भी मिलेगी सुविधा

Aug 2, 2025 - 08:30
 0  0
बेगूसराय के 5000 युवाओं को इजरायल में मिलेगी नौकरी:डेढ़ लाख तक की मिलेगी सैलरी, खाने-रहने की भी मिलेगी सुविधा
बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग स्थानीय स्तर पर निजी क्षेत्र की कंपनियों में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा रहा है। साथ ही देश-विदेश में भी बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार राज्य समुद्र पार नियोजन ब्यूरो निदेशालय की ओर से 5000 लोगों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिन्हें इजराइल में काम मिलेगा और वेतन डेढ़ लाख रुपए प्रत्येक महीना से भी अधिक होगा, साथ में रहना और खाना मुफ्त होगा। 5000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितोष ने बताया कि निदेशालय की ओर से इजराइल में होम वेस्ट केयर गीवर के 5000 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विदेश में काम करने के इच्छुक 25 से 45 उम्र के महिला-पुरुष पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पनहांस चौक के पास आईटीआई कैंपस में स्थित जिला नियोजन कार्यालय में जमा लिया जाएगा। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है, लेकिन अंग्रेजी की जानकारी जरूरी है। 5000 पदों में से 500 पद पर पुरुष व 4500 पद पर महिला की बहाली होगी। शर्त है कि 3 साल का पासपोर्ट वैलिडिटी होना चाहिए। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया से इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा। चयनित लोगों को 1,61586 रुपया प्रत्येक महीना सैलरी के अलावा रहने और खान सहित अन्य सुविधा दी जाएगी। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि चयनित महिला-पुरुष को वहां सप्ताह में 6 दिन ही काम भी करना होगा। अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए यह प्रयास किया गया है। जो कोई भी विदेश जाकर अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, उनके लिए सुनहरा मौका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News