बंद घर से 8 लाख के ज्वेलरी, जमीन डाक्यूमेंट्स चुराए:मोतिहारी में रिटायर्ड सैनिक और डायल 112 ड्राइवर के घर को चोरों ने बनाया निशाना

Sep 2, 2025 - 12:30
 0  0
बंद घर से 8 लाख के ज्वेलरी, जमीन डाक्यूमेंट्स चुराए:मोतिहारी में रिटायर्ड सैनिक और डायल 112 ड्राइवर के घर को चोरों ने बनाया निशाना
मोतिहारी के संग्रामपुर थाना में तैनात डायल-112 के चालक संतोष कुमार सिंह के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के ओलाहा गांव की है। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार सिंह रिटायर्ड सैनिक हैं और वर्तमान में संग्रामपुर थाना के डायल-112 पर ड्यूटी कर रहे हैं। उनका बेटा मोतिहारी में रहकर पढ़ाई करता है, जबकि घर पर उनके माता-पिता रहते हैं। इलाज के सिलसिले में वे पिछले कुछ दिनों से दिल्ली गए हुए थे, जिसके कारण घर बंद था। मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और करीब आठ लाख रुपए के ज्वेलरी, जमीन के कागजात तथा कपड़े चोरी कर लिए। जब ग्रामीणों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना डायल-112 को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। हरसिद्धि थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिक के घर चोरी की सूचना मिली है। पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News