प्रशांत किशोर 1 सितंबर को बाजपट्टी में करेंगे जनसभा:सीतामढ़ी में कई नए नेताओं ने सदस्यता की ग्रहण, सभा की तैयारियों को लेकर पार्टी की बैठक

Aug 24, 2025 - 08:30
 0  0
प्रशांत किशोर 1 सितंबर को बाजपट्टी में करेंगे जनसभा:सीतामढ़ी में कई नए नेताओं ने सदस्यता की ग्रहण, सभा की तैयारियों को लेकर पार्टी की बैठक
जन सुराज अभियान के नेता प्रशांत किशोर 1 सितंबर 2025 को बाजपट्टी में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह सभा श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को जन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष तनवीर अली की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। सभी पदाधिकारियों ने प्रचार-प्रसार को तेज करने का निर्णय लिया। नेताओं ने सदस्यता की ग्रहण इस अवसर पर कई नए नेताओं ने जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें मो. उजाले, मो. इकरामुल, मो. शाहनवाज, मो. हामिद अंसारी, मो. जिशान शेख, हरि किशोर सिंह, नंद कुमार साह और रंजू देवी शामिल हैं। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जियाउद्दीन खां, प्रदेश सचिव विजेंद्र ठाकुर और जिला संरक्षक मुरलीधर मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित थे। तिरहुत चुनाव अभियान समिति संयोजक नवल किशोर राउत, जिला प्रभारी जयराम सिंह और जिला महासचिव प्रवीण कुमार ने भी बैठक में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शशिनाथ सिंह, धीरज जायसवाल, सावित्री प्रसाद, गोपाल झा, विजय सिंधिया समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News