पटना से चोरी की बाइक असरगंज में मिली:युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

Aug 25, 2025 - 20:30
 0  0
पटना से चोरी की बाइक असरगंज में मिली:युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
मुंगेर जिले के असरगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पटना से चोरी हुई एक ग्लैमर मोटरसाइकिल को रजौन बांध के पास से बरामद किया है। यह कार्रवाई सहायक अवर निरीक्षक बलराम यादव के नेतृत्व में की गई पुलिस गश्ती दल द्वारा की गई। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मोटरसाइकिल को बरामद किया और साथ ही बादल कुमार दास नामक एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। बादल कुमार दास खड़कपुर थाना क्षेत्र के गांधी टोला बनबरषा का निवासी है। पुलिस ने बादल कुमार दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। यह घटना पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। चोरी की मोटरसाइकिल की बरामदगी से पटना के उस व्यक्ति को राहत मिलेगी जिसकी मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। पुलिस अब इस मामले की आगे जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस चोरी में और कौन-कौन शामिल है। असरगंज थाना पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी और अपराधियों के हौसले पस्त होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News