पटना में घर के बेसमेंट में लगी आग:दमकल की 6 गाड़ियाें ने आग पर पाया काबू, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर बोले- शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Aug 8, 2025 - 08:30
 0  0
पटना में घर के बेसमेंट में लगी आग:दमकल की 6 गाड़ियाें ने आग पर पाया काबू, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर बोले- शॉर्ट सर्किट से लगी आग
पटना में आज सुबह एक घर के बेसमेंट में आग लग गई। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरा मामला राजीव नगर इलाके के रोड नंबर 13 का है। अगलगी में कोई हताहत नहीं दरअसल, बेसमेंट के अंदर से अचानक धुंआ निकलने लगा। इसके बाद आस-पास के घरों से लोग बाहर आ गए। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं घटना में फिलहाल कोई हताहत नहीं है। शॉर्ट सर्किट से लगी आग डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर मनोज नट ने बताया कि अशोक सिंह का मकान है। बेसमेंट में फर्नीचर और पेंट वगैरह रखा गया था। इसी बेसमेंट में आग लगी थी। फिलहाल कंट्रोल कर लिया गया है। आग कैसे लगी, इसकी जांच होगी। अभी प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से ही आग लगने की जानकारी मिल रही है। मौके पर दमकल के कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बेसमेंट में होने के चलते अंदर जाना पड़ा, जो पूरा धुएं से भरा था। दमकल की 6 गाड़ियां पहुंची हुई थीं। समय रहते कर्मी पहुंच गए, नहीं तो नुकसान हो सकता था। यह रिहायशी इलाका है। आस पास भी काफी घनी आबादी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News