धान रोपनी के लिए खेत में उतरे तेज प्रताप:भोजपुर के शाहपुर सीट से प्रत्याशी किया घोषित, कहा- राजद सरकार गरीबों की आवाज बनेगी

Aug 2, 2025 - 16:30
 0  0
धान रोपनी के लिए खेत में उतरे तेज प्रताप:भोजपुर के शाहपुर सीट से प्रत्याशी किया घोषित, कहा- राजद सरकार गरीबों की आवाज बनेगी
भोजपुर के बिहिया में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे। तेज प्रताप जन संवाद यात्रा के दौरान एक मैरिज हॉल में पहुंचे थे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और शाहपुर सीट से प्रत्याशी घोषित किया। तेज प्रताप ने कहा कि आने वाले समय में राजद की सरकार गरीबों, किसानों और युवाओं की आवाज बनेगी। बिहिया आने के दौरान तेज प्रताप यादव रास्ते में एक जगह रुके। वहां आसपास खेत था। जहां कुछ बच्चे और महिलाएं धान रोपनी कर रहे थे। तज प्रताप की नजर पड़ी तो वे भी उनके साथ खेत में धान रोपनी करने चले गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। धान रोपनी करते-करते उन्होंने महिलाओं बातचीत की और उनका हाल जाना। बच्चों से भी उन्होंने बात की। मदन यादव को बनाया प्रत्याशी जनसभा के दौरान तेज प्रताप यादव की टीम ने शाहपुर विधानसभा सीट से मदन यादव को अधिकृत प्रत्याशी भी घोषित कर दिया, जबकि यहां से राज के विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी हैं। राजनीति की दृष्टिकोण से राजद के सीटों पर तेज प्रताप सेंध मारने की तैयारी में जुटे हैं। तेज प्रताप लगातार परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद बागी मूड में बिहार के क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित कर रहे। जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद भी ले रहे हैं। तेज प्रताप के 150 से ज्यादा समर्थक मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव का समर्थकों ने 21 किलो का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। मंच के नीचे और ऊपर 'नेता प्रतिपक्ष जिंदाबाद' और 'तेज प्रताप यादव जिंदाबाद' के नारों से माहौल गूंज उठा। सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, युवा कार्यकर्ता और तेज प्रताप के 150 से ज्यादा समर्थक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News