दीपावली-छठ में बिहार आना आसान नहीं, सभी ट्रेनों की 18 अक्टूबर की सीटें बुकिंग शुरू होते ही मिनटों में फुल

Aug 20, 2025 - 04:30
 0  0
दीपावली-छठ में बिहार आना आसान नहीं, सभी ट्रेनों की 18 अक्टूबर की सीटें बुकिंग शुरू होते ही मिनटों में फुल
दिल्ली, मुंबई समेत अन्य शहरों में रहने वालों का छठ महापर्व में बिहार आना आसान नहीं होगा। दीपावली 20 अक्टूबर को है। उससे पहले 18 अक्टूबर के लिए मंगलवार को जैसे ही आईआरसीटीसी की एडवांस बुकिंग खुली कुछ ही देर में सारे टिकट बुक हो गए। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, देहरादून और अहमदाबाद से बिहार आने वाली सभी ट्रेनों में टिकट की यही स्थिति है। एकमात्र मुंबई से छपरा के बीच चलने वाली 11059 छपरा एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर के लिए थर्ड एसी में 162 वेटिंग है। बाकी किसी ट्रेन में वेटिंग भी नहीं है, यानी रिग्रेट हो चुका है। हालांकि रेलवे का कहना है कि उस समय तत्काल टिकट ले सकते हैं और जरूरत के लिहाज से पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। साथ ही रेगुलर ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। रेलवे के अनुसार बुकिंग के बाद लगभग 21 प्रतिशत यात्री टिकट कैंसिल कर देते हैंं। वहीं, 4-5 प्रतिशत यात्री बुकिंग के बाद भी यात्रा नहीं करते हैं। इसके अलावा रेलवे के पास इमरजेंसी कोटा की सीटें भी होती हैं, जो उपयोग नहीं होने पर वेटिंग लिस्ट वालों को दे दी जाती हैं। 18 अक्टूबर को इन ट्रेनों में टिकट रिग्रेट दिल्ली से आने वाली ट्रेनें मुंबई से आने वाली ट्रेनें अहमदाबाद से आने वाली ट्रेनें {19483 एडीआई-बीजेयू एक्सप्रेस पुणे से आने वाली ट्रेन बेंगलुरू से आने वाली ट्रेन की

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News