दरभंगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि:अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर भावुक हुए कार्यकर्ता, कहा- आज भी प्रेरणादायक हैं उनके विचार

Aug 16, 2025 - 16:30
 0  0
दरभंगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि:अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर भावुक हुए कार्यकर्ता, कहा- आज भी प्रेरणादायक हैं उनके विचार
दरभंगा में भाजपा जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण चौधरी मन्ना की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष प्रो. मन्ना ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित रहा। वे लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए सदैव कार्यरत रहे। उन्होंने भारत की राजनीति में आदर्श और सुशासन की परंपरा स्थापित की। जिला प्रभारी उमेश चंद्र प्रसाद कुशवाहा ने वाजपेयी जी की उपलब्धियों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण और स्वर्णिम चतुर्भुज योजना उनकी महत्वपूर्ण देन है। पूर्वोत्तर और जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए उनकी पहल आज भी प्रेरणादायक है। पड़ोसी देशों से सौहार्द्रपूर्ण संबंधों की नीति ने भारत को नई दिशा दी। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष जीवछ सहनी, जिला महामंत्री विजय चौधरी और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ब्रह्मानंद यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने अटल जी के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News