बांका के शंभूगंज थाना क्षेत्र के गोराई गांव निवासी शंभू यादव (50) की कोलकाता में सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार की शाम उसका पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के विलाप और ग्रामीणों की आंखों में आंसू से पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, शंभू यादव पेशे से ट्रक ड्राइवर था और कोलकाता में ट्रक चलाने का काम करता था। बीते दिनों कोलकाता में 2 ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार को शव गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। देशभक्ति नारे के साथ निकली यात्रा शव यात्रा को विशेष रूप देने के लिए परिजनों और ग्रामीणों ने अनोखा फैसला लिया। DJ पर देशभक्ति गीत बजाते हुए, “शंभू यादव अमर रहें” और “भारत माता की जय” जैसे नारे लगाकर अंतिम यात्रा निकाली गई। माहौल ऐसा था मानो किसी शहीद जवान को अंतिम विदाई दी जा रही हो। ग्रामीणों ने उसे कंधा देकर पूरे सम्मान के साथ विदाई दी। इस दौरान महिलाएं और बच्चे भी घरों से बाहर निकल आए और शव यात्रा में शामिल हो गए। पूरे जिले में अंतिम यात्रा की रही चर्चा देशभक्ति गीतों और नारों से गूंजते इस अनोखे अंतिम यात्रा ने पूरे जिले में चर्चा पैदा कर दी है। लोग कह रहे हैं कि शंभू यादव भले ही फौज में नहीं था, लेकिन उसके प्रति ग्रामीणों का सम्मान किसी वीर जवान से कम नहीं दिखा। अंतिम संस्कार श्मशान घाट पर पूरे रीति-रिवाज के साथ किया गया। गांव में अब भी शोक का माहौल गांव में अब भी शोक का माहौल है और हर कोई उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और मेहनती जीवन की मिसाल दे रहा है। यह अनूठी विदाई लंबे समय तक लोगों की यादों में बसी रहेगी। मृतक की पत्नी निगम देवी ने बताया कि 2 बेटा है, अपने साथ पिता घनश्याम यादव सहित हरा-भरा परिवार छोड़ गया है। मृतक 3 भाइयों में सबसे छोटा था।