जिले की मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटिरहित बनाना प्राथमिकता

Aug 23, 2025 - 04:30
 0  0
जिले की मतदाता सूची को शुद्ध व त्रुटिरहित बनाना प्राथमिकता
भास्कर न्यूज | गोपालगंज जिले में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार की प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह अभियान शुरू किया गया है। इस दौरान मतदाता सूची में त्रुटि सुधार, नए नाम जुड़वाने तथा मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य किया जा रहा है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि सभी प्रखंडों और नगर निकाय क्षेत्रों में बूथ स्तर पर दावा-आपत्ति दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही संबंधित बीएलओ को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे घर-घर जाकर मतदाता सूची का मिलान करें और योग्य व्यक्तियों के नाम दर्ज कराएं। जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस विशेष पुनरीक्षण का उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूट न पाए। उन्होंने आम मतदाताओं से अपील की कि वे अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें और यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक पात्र नागरिक को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिले, इसके लिए अभियान को गंभीरता से चलाया जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News