मधेपुरा के BNMU में ग्रेजुएशन एग्जाम फॉर्म की डेट घोषित:8 से 13 सितंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, CIA अंक अपलोड करने का निर्देश

Aug 31, 2025 - 12:30
 0  0
मधेपुरा के BNMU में ग्रेजुएशन एग्जाम फॉर्म की डेट घोषित:8 से 13 सितंबर तक भरे जाएंगे फॉर्म, CIA अंक अपलोड करने का निर्देश
BN मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा ने ग्रेजुएशन 4 सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथियां जारी कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि छात्र 8 से 12 सितंबर तक सामान्य शुल्क पर फॉर्म भर सकते हैं। विलंब शुल्क के साथ 13 सितंबर तक फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे। छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट bnmuumis.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद महाविद्यालय से सत्यापन कराना अनिवार्य है। फॉर्म और शुल्क से संबंधित सभी जानकारी UMIS पोर्टल पर उपलब्ध है। 7 सितंबर तक CIA अंक पोर्टल पर करने होंगे अपलोड महाविद्यालयों को 30 अगस्त से 7 सितंबर तक CIA अंक पोर्टल पर अपलोड करने होंगे। चौथे सेमेस्टर के एईसी-4 में छात्रों को केवल NCC विषय का परीक्षा फॉर्म भरना होगा। प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं 8 से 12 सितंबर के बीच साथ ही, विश्वविद्यालय ने BCA द्वितीय, चौथे और छठे सेमेस्टर की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षाएं 8 से 12 सितंबर के बीच आयोजित करने की घोषणा की है। मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के नौ महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। संबंधित प्रधानाचार्यों को केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। महाविद्यालयों को वर्ग और विषय के अनुसार बाह्य और आंतरिक परीक्षक नियुक्त करने की अनुमति दी गई है। परीक्षा समाप्ति के तीन दिनों के भीतर अंकपत्रक, उपस्थिति पत्रक और डिस्पैच मेमो विश्वविद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News