जिले की गंगा-जमनी तहजीब को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा : जमा खान

Aug 17, 2025 - 04:30
 0  0
जिले की गंगा-जमनी तहजीब को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा : जमा खान
भास्कर न्यूज |किशनगंज जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच हर्षोल्लास के साथ 79 वी स्वतंत्रता दिवस संपन्न हुई। मुख्य समारोह स्थल शहीद अशफाक उल्लाह स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री सह अल्प संख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने तिरंगा फहराया। तिरंगे को सलामी देने के बाद उन्होंने मंच से आम जनता को संबोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियां गिनाई। मंत्री खान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार निरन्तर विकास की नई कहानी लिख रही है। विधानसभा चुनाव में एक बार एनडीए की सरकार बिहार में बनना सुनिश्चित है।फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। हमारी सरकार में युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल रहा है और छात्रों के लिए नए-नए हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि किशनगंज की गंगा-जमनी तहजीब को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार सभी समुदाय,सभी समाज की चिंता करते हैं। इस अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में नीतीश कुमार ने कई सौगात दिया है। गांव गांव में सड़कों का जाल बिछ गया है। अब सरकार ने 125 यूनीट बिजली फ्री कर आम जनमानस को बड़ी राहत दी है। इस अवसर पर उन्होंने समाज मे उत्कृष्ट सेवा करने वालों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी के साथ-साथ आमलोग भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News