जहानाबाद में बिजली कर्मी पर चाकू से हमला:4 बदमाशों ने बाइक से मारा टक्कर, पैसे और सोने की चेन लूटी

Aug 27, 2025 - 08:30
 0  0
जहानाबाद में बिजली कर्मी पर चाकू से हमला:4 बदमाशों ने बाइक से मारा टक्कर, पैसे और सोने की चेन लूटी
जहानाबाद के एकंगरसराय सड़क पर मंगलवार रात बिजली विभाग के एक कर्मचारी के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित काको निवासी राजू कुमार इस्लामपुर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय में कार्यरत हैं। राजू कुमार ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। बैना गांव के पूर्व स्कूल के पास पहुंचे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। गिरने के बाद बदमाशों ने उनसे पैसे, सोने की चेन और पर्स छीन लिया। इतना ही नहीं, मारपीट के दौरान उन्होंने चाकू से हमला कर राजू को घायल कर दिया। घटना के बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल राजू को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटनास्थल घोसी थाना क्षेत्र में आता है। पेट्रोलिंग के बाद भी अपराधी बेखौफ स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग न होने के कारण अपराधी बेखौफ हैं। जिले के एसपी द्वारा सभी थाना अध्यक्षों को लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश देने के बावजूद घोसी थाना पुलिस की निष्क्रियता के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News