छात्र राजद ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन:कॉलेजों में अंग्रेजी के शिक्षकों की जल्द की जाए पोस्टिंग : छात्र राजद

Aug 21, 2025 - 04:30
 0  0
छात्र राजद ने मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन:कॉलेजों में अंग्रेजी के शिक्षकों की जल्द की जाए पोस्टिंग : छात्र राजद
भास्कर न्यूज| मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय में अंग्रेजी प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर बुधवार को छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने कुलसचिव डॉ. घनश्याम राय को मांग पत्र सौंपा। कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते हुए छात्र राजद ने मांग की कि अंग्रेजी शिक्षकों की तैनाती में हो रही अनावश्यक देरी विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही है। कॉलेजों में इन शिक्षकों की अविलंब नियुक्ति की जाए। विश्वविद्यालय अध्यक्ष श्रवण कुमार ने कहा कि 11 जून को ही अंग्रेजी प्राध्यापकों की काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। लेकिन दो महीने बाद भी नियुक्ति नहीं हो पाई। यह अजीब विडंबना है कि कुलपति एक तरफ कॉलेजों में 8 से 5 बजे तक कक्षा संचालन पर जोर दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ विवि सेवा आयोग से शिक्षक मिलने के बावजूद प्रमाण पत्र के जांच के नाम पर सबों की नियुक्ति को लटकाए हुए हैं। इधर स्नातक का नया सत्र शुरू हो गया है। मगर अंग्रेजी के 22 चयनित शिक्षक अब तक कॉलेजों में नहीं भेजे गए। छात्र राजद का आरोप है कि इस देरी के कारण छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। श्रवण ने कहा कि बिहार के अन्य विश्वविद्यालयों में तो बहुत पहले ही अंग्रेजी प्राध्यापकों की पोस्टिंग हो चुकी है। लेकिन मुंगेर विश्वविद्यालय अजूबा विवि है। छात्र राजद ने चेतावनी दी है कि अगर अंग्रेजी शिक्षकों की नियुक्ति जल्द नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News