इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 52 किलो गांजा पकड़ा:SSB और पुलिस की नाका चेकिंग में नेपाली तस्कर धराया, दूसरा आरोपी फरार

Aug 25, 2025 - 20:30
 0  0
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 52 किलो गांजा पकड़ा:SSB और पुलिस की नाका चेकिंग में नेपाली तस्कर धराया, दूसरा आरोपी फरार
मधुबनी में सोमवार को इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में गांजा तस्करी का पर्दाफाश किया गया। एसएसबी और हरलाखी पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान नेपाल के धनुषा निवासी प्रदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। नाका चेकिंग में धरे गए तस्कर एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमावर्ती इलाके से गांजा की बड़ी खेप लाई जा रही है। हरलाखी थाना पुलिस के सहयोग से पिपरौन पेट्रोल पंप के पास नाका लगाया गया। इसी दौरान दो युवक बोरी लेकर आते दिखे। पुलिस को देखकर दोनों भागने लगे। पीछा कर एक युवक को पकड़ लिया गया। उसके पास से 52 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 15 से 20 लाख रुपए आंकी गई है। फरार तस्कर की पहचान डीएसपी बेनीपट्टी अमित कुमार ने बताया कि, फरार युवक की पहचान जटही के नगराइन गांव निवासी राजू महतो के रूप में हुई है। बरामद गांजा धनुषा जिले के रूपैठा गांव के राकेश जायसवाल का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार तस्कर की तलाश जारी है। स्थानीय सुरक्षा को मिली मजबूती पुलिस और एसएसबी की इस संयुक्त कार्रवाई को प्रशासन ने सराहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह न केवल तस्करी पर रोक लगाने में सहायक है, बल्कि युवाओं को नशे से दूर रखने के प्रयासों को भी मजबूत करेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News