आवास, भूमि-अतिक्रमण से जुड़े मामलों पर कार्रवाई के निर्देश:गयाजी में लगी जनता दरबार, जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

Aug 27, 2025 - 20:30
 0  0
आवास, भूमि-अतिक्रमण से जुड़े मामलों पर कार्रवाई के निर्देश:गयाजी में लगी जनता दरबार, जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की समस्याएं
गया के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य जनसमस्याओं का संवेदनशील, पारदर्शी और त्वरित समाधान करना है। दरबार में अतिक्रमण की शिकायतों पर डीएम ने अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। अवैध कब्जा और जमाबंदी से जुड़े मामलों के लिए अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कई लोगों ने अधिग्रहण की गई भूमि का मुआवजा मांगा। इस पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को जांच कर नियमानुसार भुगतान करने को कहा गया। आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश टिकारी क्षेत्र के एक आवास विहीन व्यक्ति के मामले में उप विकास आयुक्त को आवास योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। कुछ भूमिहीन महिलाओं के आवेदन पर अपर समाहर्ता राजस्व को जांच कर भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य विभिन्न समस्याओं के लिए भी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News