आरा में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद:मां की मौत के बाद हैदराबाद से आया था, परिजन बोले- पैसे के विवाद में दोस्तों ने मारा

Aug 18, 2025 - 20:30
 0  0
आरा में दो दिन से लापता युवक का शव बरामद:मां की मौत के बाद हैदराबाद से आया था, परिजन बोले- पैसे के विवाद में दोस्तों ने मारा
भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू सिंह कॉलोनी से लापता हुए युवक का शव तीसरे दिन बरामद हुआ है। उसका शव नवादा थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित खंडहरनुमा कोल्ड स्टोरेज के अंदर से सोमवार को बरामद हुआ है। मृतक का हाथ, पैर पर जला जैसा निशान, बाएं पैर में घुटने के पास छिला हुआ निशान और चेहरे पर खून लगा हुआ पाया गया। साथ ही पुलिस ने उसके बाइक को कोल्ड स्टोरेज से एक किलोमीटर पहले लावारिस अवस्था में बरामद किया। मृतक की पहचान तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले विनोद कुमार सिंह के 34 साल के बेटे सुमेंदु सिंह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है। मृतक के परिजन की ओर से सन्नी के दोस्तों पर उसकी हत्या कर शव को फेंकने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सन्नी हैदराबाद में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था और वर्तमान में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के न्यू सिंह कॉलोनी में अपना मकान बनाकर रहता था। मृतक के बड़े भाई चंदन उर्फ सोनू ने बताया कि उसकी मां शिला देवी किडनी संबंधित बीमारी से पीड़ित थी और 12 अगस्त को उसी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। मां की मौत की जानकारी के बाद 14 अगस्त को गांव आया था, 16 अगस्त से लापता था उनकी मौत की खबर सुनकर उसका भाई हैदराबाद से 13 अगस्त को ट्रेन पर सवार हुआ 14 अगस्त को गांव आया था। 16 अगस्त की सुबह करीब आठ बजे बाइक लेकर अपने घर से निकाला और घर वापस नहीं लौटा था। जिसके बाद परिजनों उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद परिजन की ओर से उदवंतनगर थाना में 17 अगस्त को उसके लापता होने का आवेदन दिया गया था। उदवंतनगर थाना की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दी गई। इसी बीच स्थानीय लोगों की ओर से फोन कर परिजनों को सूचना दी गई कि एक शव बाजार समिति स्थित खंडहरनुमा कोल्ड स्टोरेज में पड़ा है। कोल्ड स्टोरेज के अंदर पड़े शव की पहचान की सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे तो कोल्ड स्टोरेज से पहले उसके बाइक को देखा। इसके बाद कोल्ड स्टोरेज के अंदर पहुंचे और उसके शव को देख उसकी पहचान की। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना नवादा थाना एवं डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को दी। सूचना पाकर नवादा थाना वहां पहुंची। तभी सूचना पाकर उदवंतनगर थाना में पहुंच गई। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल ले आई। लेकिन शव अधिक सड़ जाने के कारण इमरजेंसी वार्ड में मौजूद ऑन ड्यूटी चिकित्सा द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पटना रेफर कर दिया गया। वहीं, दूसरी तरफ मृतक के बड़े भाई चंदन उर्फ सोनू ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह मालूम हुआ था कि वह भेलाई गांव निवासी सुमन नाम के अपने दोस्त के साथ निकाला था। वह नशा करता और मेरा भाई भी खाता-पीता है। वह बाहर से आया था और उसके पास पैसा था। पैसे को लेकर ही उक्त दोस्तों द्वारा उसकी हत्या कर उसके शव को को फेंके जाने का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था। उसके परिवार में पत्नी चंदा देवी एवं एक 7 वर्ष का बेटा हर्षित सिंह है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News