आरक्षण और राजनीतिक विस्तार पर बनी रणनीति:भागलपुर में अखिल भारतीय पान समाज की बैठक, सदस्यता अभियान को तेज करने पर जोर

Aug 17, 2025 - 16:30
 0  0
आरक्षण और राजनीतिक विस्तार पर बनी रणनीति:भागलपुर में अखिल भारतीय पान समाज की बैठक, सदस्यता अभियान को तेज करने पर जोर
भागलपुर के नाथनगर स्थित केवी लाल रोड पर रविवार को अखिल भारतीय पान समाज की बैठक हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा पान तांती ततवा समाज के लिए आरक्षण की मांग और उसे शीघ्र लागू कराने को लेकर था। साथ ही समाज की राजनीतिक पार्टी इंडियन इंकलाब पार्टी के विस्तार और सदस्यता अभियान को और अधिक तेज करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पान समाज लंबे समय से अपने अधिकार और आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहा है। अब समय आ गया है कि समाज को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाकर अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। संगठन ने आगामी विधानसभा चुनाव में 140 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए रणनीतिक तैयारी शुरू करने की बात भी कही। समाज की राजनीतिक पकड़ मजबूत बनानी होगी कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानू गुप्ता ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष तांती ने कहा कि पान समाज को अब अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर गंभीर होना होगा। उन्होंने कहा कि आरक्षण की मांग तभी पूरी होगी जब समाज की राजनीतिक पकड़ मजबूत होगी। बैठक में प्रमोद तांती, देवेंद्र दास, संजय कुमार लाल और सुजीत कुमार लाल समेत बड़ी संख्या में महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर समाज की आवाज को और अधिक सशक्त बनाने और पार्टी के मिशन को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में यह भी तय किया गया कि सदस्यता अभियान को तेज करते हुए हर जिले और पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News