आम के बगीचे में पेड़ से लटकी मिली महिला-बच्ची:सीतामढ़ी में एक ही साड़ी से दोनों के बंधे मिले सिर, पहचान में जुटी पुलिस

Aug 12, 2025 - 12:30
 0  0
आम के बगीचे में पेड़ से लटकी मिली महिला-बच्ची:सीतामढ़ी में एक ही साड़ी से दोनों के बंधे मिले सिर, पहचान में जुटी पुलिस
सीतामढ़ी के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव में मंगलवार को एक महिला और एक छोटी बच्ची का शव आम के बगीचे में पेड़ से लटका मिला। मृत महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष और बच्ची की उम्र करीब सात वर्ष है। दोनों के गले में एक ही साड़ी के दोनों सिरे बंधे थे। इससे पुलिस को आशंका है कि दोनों मां-बेटी हो सकती हैं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानेदार सुखविंद्र नैन ने जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को लगता है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां लटकाया गया है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है। जांच में जुटी FSL की टीम एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की शिकायतों की जांच कर रही है। इससे शव की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण और घटनाक्रम की सच्चाई सामने आएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News