अरवल में नहर में गिरी औरंगाबाद के युवक की कार:एक ने तैरकर बचाई अपनी जान: चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट में पोस्टेड कर्मचारी डूबा, तलाश जारी

Aug 26, 2025 - 20:30
 0  0
अरवल में नहर में गिरी औरंगाबाद के युवक की कार:एक ने तैरकर बचाई अपनी जान: चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट में पोस्टेड कर्मचारी डूबा, तलाश जारी
पटना से औरंगाबाद लौटने के दौरान एक युवक की कार अरवल में बेकाबू होकर नहर में गिर गई। कार में सवार बाल संरक्षण इकाई का कर्मी नहर में डूब कर लापता हो गया। वहीं, कार सवार दूसरा युवक किसी तरह बच निकला। नहर में डूब कर लापता हुए युवक की पहचान पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के खोरठा गांव के रहने वाले ध्रुव तिवारी के रूप में की गई है। उसके साथ कार में सवार औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत यारी गांव निवासी पिंटू कुमार बाल-बाल बच गया। फिलहाल औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज जारी है। पिंटू बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद की ओर से बभंडीह में संचालित बृहद आश्रय गृह में आईटी बाय के रूप में कार्यरत है। जबकि ध्रुव बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद की ओर से कर्मा रोड में संचालित आरोहण विशेष दत्तक ग्रहण संस्थान में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत था। लगभग 3 साल से दोनों दोस्त थे। सोमवार को ड्यूटी के बाद दोनों विभागीय अधिकारियों को बिना किसी को कुछ बताए पटना जाने के लिए निकले थे। लौटने के दौरान अरवल के समीप नहर के 9 नंबर सलूइस गेट के पास उनकी कार बेकाबू हो गई और नहर में जा गिरी। ध्रुव चल रहा था कार, झपकी आने के कारण हुआ हादसा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी पिंटू ने बताया कि ध्रुव मेरा दोस्त नहीं था, भाई जैसा था। हम लोग मंत्री से मिलने पटना गए थे। वहां से लौट के दौरान कार ध्रुव चल रहा था। उसने मुझे आराम करने को बोला। मैं ड्राइवर के दूसरी तरफ वाले सीट पर लेटा हुआ था। अचानक पैर के नीचे पानी आया तो मेरी नींद खुली। जब ध्रुव से पूछा तो उसने बताया कि कार नहर में गिर गई है। तुम किसी तरह बाहर निकालो। मैं किसी तरह कार का दरवाजा खोल कर बाहर निकाला तथा ध्रुव को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा। तूने बोला कि मेरा पर फंसा हुआ है, तुम कुछ लोगों को बुलाओ तब तक मैं खुद से निकलने की कोशिश करता हूं। जब पिंटू ग्रामीणों को लेकर वहां पहुंचा तो कार पानी में समा चुकी थी। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई। एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। हाइड्रा की मदद से दुर्घटनाग्रस्त कार को नहर से बाहर निकाला जा चुका है।जबकि नहर में डूबे ध्रुव का तलाश जारी है। इधर, पिंटू ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा पिंटू को अपने साथ औरंगाबाद ले गए। फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज जारी है

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News