बिहार में पहली बार हीरो एशिया कप का आयोजन हो रहा है। राजगीर के एस्ट्रोटर्फ मैदान में मैच खेला जाएगा। इसमें दर्शकों की एंट्री बिल्कुल फ्री रहेगी। इसमें टिकट का कोई चार्ज नहीं लगेगा। मगर टिकट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए Ticketgenie ऐप को इंस्टॉल करना होगा। इससे ऑनलाइन बुकिंग होगी, जिसके बाद टिकट जनरेट होगा। इसे गेट पर स्कैन कर अंदर इंट्री मिलेगी। 26 अगस्त से खुलेगा पोर्टल बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह 8 बजे से पोर्टल खोल दिया जाएगा। टिकट बुकिंग के लिए आधार कार्ड जरूरी है। एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट बुक कर सकता है। एक टिकट पर एक व्यक्ति को ही एंट्री मिलेगी। अगर एक व्यक्ति दो टिकट बुक कर रहा है, तो दोनों व्यक्ति को एक साथ आना पड़ेगा। उस टिकट को आगे फॉरवर्ड नहीं किया जा सकता है और न ही उस टिकट का स्क्रीनशॉट या फोटो ले सकते हैं। एक टिकट पूरे दिन मैच देख सकेंगे उन्होंने आगे कहा कि एक मोबाइल नंबर से एक ही टिकट बुक होगा। अगर कोई व्यक्ति एक मोबाइल नंबर से दो टिकट बुक करना चाहेगा तो फिर टिकट 'सोल्ड आउट' दिखाएगा। हीरो एशिया कप में टिकट हर दिन के हिसाब से होगा, हर मैच के हिसाब से नहीं। यानी कि अगर दर्शक किसी एक दिन का टिकट जनरेट करते हैं तो उस पूरे दिन जितने भी मैच होंगे उसमें उनकी एंट्री होगी। सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक दर्शक मैच देख सकते हैं। ऐसे कर सकते हैं टिकट बुक 1. Ticketgenie ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। 2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना अकाउंट क्रिएट करें। 3. ओटीपी रिसीव करने के लिए अपने फोन नंबर को वेरीफाई कराएं। 4. जैसे ही आप हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के इवेंट बैनर पर क्लिक करेंगे, सीधे बुकिंग पेज खुलेगा। 5. आप यहां अपना मोबाइल नंबर डालकर एक टिकट बुक कर सकते हैं। 6. आगे बढ़ने के बाद अपना आधार कार्ड नंबर अपलोड करना होगा ताकि बुकिंग पूरी हो सके। 7. जैसे ही बुकिंग पूरी हो जाएगी फोन पर एक कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा। 8. Ticketgenie ऐप के माई टिकट सेक्शन में दर्शक अपना टिकट देख सकते हैं। 9. इस टिकट का क्यूआर कोड इवेंट वाले दिन जनरेट होगा। 10. दर्शक गेट पर इसे स्कैन करा कर अंदर एंट्री ले सकते हैं।