हावड़ा-रक्सौल रूट पर 27 सितंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन:सीतामढ़ी समेत18 स्टेशनों पर रुकेगी, त्योहारों में यात्रियों को मिलेगी राहत
रेलवे ने दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हावड़ा से बरौनी, दरभंगा और सीतामढ़ी होकर रक्सौल तक चलने वाली यह पूजा स्पेशल ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्र और नेपाल के यात्रियों को लाभान्वित करेगी। गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 15 नवंबर तक संचालित होगी। हावड़ा से यह ट्रेन हर शनिवार रात 11 बजे रवाना होगी। रक्सौल से वापसी में यह ट्रेन 28 सितंबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक रविवार शाम 5:45 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में एक द्वितीय श्रेणी एसी, दो तृतीय श्रेणी एसी, 9 शयनयान, 4 जनरल, एक जनरेटर और एक दिव्यांगजन कोच शामिल हैं। एलएचबी रैक से लैस यह ट्रेन बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर समेत 18 स्टेशनों पर रुकेगी। मजदूरों के लिए होगी लाभदायक रेलवे परामर्शदात्री समिति, समस्तीपुर मंडल के सदस्य अरुण कुमार गुप्ता के अनुसार, यह ट्रेन सीमावर्ती क्षेत्रों और प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष लाभदायक होगी। रक्सौल से हावड़ा-कोलकाता के लिए यह तीसरी ट्रेन होगी, जो यात्रियों को समय पर और सुरक्षित यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0