सीतामढ़ी में 19 अगस्त को जॉब कैंप:ड्राइवर और कस्टमर सपोर्ट के 90 पदों पर होगी भर्ती, 20 हजार रुपए मिलेगा वेतन

Aug 18, 2025 - 12:30
 0  0
सीतामढ़ी में 19 अगस्त को जॉब कैंप:ड्राइवर और कस्टमर सपोर्ट के 90 पदों पर होगी भर्ती, 20 हजार रुपए मिलेगा वेतन
सीतामढ़ी के जिला नियोजनालय द्वारा 19 अगस्त को संयुक्त श्रम भवन में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। इजी मोबिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ड्राइवर और कस्टमर सपोर्ट टीम के लिए भर्तियां करेगी। कंपनी कुल 90 पदों पर भर्ती करेगी। चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही, अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। नोएडा और दिल्ली में नियुक्त किए गए कर्मचारियों को काम करना होगा। 10वीं पास भर सकते है फॉर्म इन पदों के लिए दसवीं पास या आईटीआई की योग्यता आवश्यक है। उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए। कैंप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो लाने होंगे। ड्राइवर पद के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। जिला नियोजन अधिकारी मुकुंद माधव ने बताया कि उम्मीदवारों को जिला नियोजनालय कार्यालय का निबंधन प्रमाण पत्र भी साथ लाना होगा। प्रशासन को इस कैंप में बड़ी संख्या में युवाओं के भाग लेने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News