'साथी महिला दरोगा से परेशान होकर दरोगा ने किया सुसाइड':पिता बोले- पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी; बेटे से शादी करना चाहती थी
'मेरे बेटे को बैचमेट दरोगा लगातार परेशान कर रही थी। वो लगातार अनुज पर प्रेशर बना रही थी। कहती थी कि तुम अपनी पत्नी को छोड़ दो और मुझसे शादी कर लो। उसी महिला दरोगा के चक्कर में मेरे बेटे अनुज ने अपनी जान दी है।' गयाजी में शुक्रवार को फांसी लगाकर जान देने वाले दरोगा अनुज के पिता भावनाथ मिश्रा ने दैनिक भास्कर से ये बातें कहीं। अनुज कश्यप गयाजी के SSP ऑफिस के मीडिया सेल में तैनात थे। दरोगा अनुज कश्यप की आत्महत्या के मामले में एक बैचमेट महिला दरोगा का नाम सामने आया है। उनके पिता भावनाथ मिश्रा ने खुलकर महिला दरोगा पर बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। भावनाथ मिश्रा का दावा है कि 'बेलागंज में तैनात महिला दरोगा स्वीटी कुमारी लगातार अनुज पर अपनी पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। खुद से शादी करने के लिए जबरदस्ती कर रही थी। जबकि अनुज शादीशुदा था और उसकी पत्नी 4 महीने की प्रेग्नेंट है।' अनुज सहरसा के रहने वाले थे। हमने गयाजी और सहरसा में उनके परिवार से बात कर के पूरी कहानी जानी। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... रात 1 बजे ऑफिस से लौटा था अनुज, सुबह दरवाजे पर पहुंची महिला दरोगा अनुज किराए पर कोयली पोखर मोहल्ले में एक मकान में रहता था। रात 1 बजे वह अपने सरकारी काम से लौटकर रूम में सोया। लेकिन सुबह 5:30 बजे महिला दरोगा वहां पहुंच गई। मकान मालकिन सरिता देवी के मुताबिक, दरवाजा अंदर से बंद था और वह जोर-जोर से खटखटाने लगी। जब दरवाजा नहीं खुला तो वह खुद ही दरवाजा तोड़ने लगी। इस दौरान मकान मालकिन ने तुरंत अनुज की पत्नी को फोन किया और साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का मंजर देखकर सब हैरान रह गए। अनुज पंखे से लटका हुआ था। मकान से डॉक्यूमेंट चुराने का भी आरोप अनुज के पिता ने एक और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसी महिला दरोगा स्वीटी कुमारी ने अनुज के कमरे से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी गायब कर दिए। उन्होंने यह जानकारी मकान मालकिन के हवाले से दी। साथ ही बताया कि पुलिस की तकनीकी टीम से उन्हें यह भी पता चला है कि अनुज की मौत से पहले आखिरी बार उसी महिला दरोगा से फोन पर बात हुई थी। अब यह जांच का विषय है कि उन दोनों के बीच रात में क्या बातचीत हुई। एक साल का था तभी मां का साया उठ गया था भावनाथ मिश्रा बेटे की यादों में डूबे हुए हैं। वह कहते हैं- 'जब अनुज एक साल का था तभी उसकी मां गुजर गई थी। मैंने उसे मां-बाप दोनों बनकर पाला। कोई कमी नहीं रखी। उसकी हर पसंद पूरी की। जॉब लगने के बाद भी जब कहता – बाबूजी सब कुछ ठीक है, पैसे की जरूरत नहीं है। बहुत सीधा-साधा और प्यारा बच्चा था। न पत्नी से परेशानी थी, न ससुराल से कोई टेंशन। लेकिन अब सब खत्म हो गया… मेरी पूरी दुनिया उजड़ गई…।' सहरसा में अनुज का परिवार बोला- ये हत्या है, CBI जांच हो महिला दरोगा स्वीटी हिरासत में, SIT कर रही जांच रामपुर इंस्पेक्टर दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि 'महिला दरोगा स्वीटी कुमारी को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अनुज और स्वीटी दोनों एक ही बैच के थे। मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।' 'प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्वीटी अनुज को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। स्वीटी वर्तमान में बेलागंज थाना में तैनात है और बेलागंज बाजार में किराए पर रहती है। इससे पहले वह इमामगंज थाना में भी तैनात रह चुकी है।' SIT बनी, SP सिटी को मिली जिम्मेदारी गयाजी के SSP आनंद ने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा- 'हमने एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को खो दिया। आत्महत्या के पीछे की वजहों को स्पष्ट करने के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। एसआईटी की जिम्मेदारी एसपी सिटी रामानंद कौशल को दी गई है।' 'फिलहाल महिला दरोगा स्वीटी कुमारी हिरासत में है। पुलिस टेक्निकल डेटा, कॉल रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। काल डिटेल खंगाला जा रहा है। अनुज कश्यप के परिजनों की ओर से मिले आवेदन के आधार पर मामला दर्ज हो चुका है।' पूर्व SSP आशीष भारती बोले- अनुज ने खुद मीडिया सेल में काम की इच्छा जताई थी गयाजी के पूर्व एसएसपी और वर्तमान में बेगूसराय के डीआईजी आशीष भारती ने बताया कि 'मैं जब गया में सीनियर एसपी था, तब अनुज ने खुद मीडिया सेल में काम करने की इच्छा जताई थी और मुझसे इसके लिए अनुरोध भी किया था।' 'इसके बाद मैंने उन्हें मीडिया सेल में काम की जिम्मेदारी दी थी। अपने बेहतर काम की वजह से अनुज को बाद में मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया था। पता नहीं कि आखिर क्या वजह थी, जिसके कारण अनुज ने ये कदम उठाया।'
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0