सिटी रिपोर्टर | शेखपुरा पिछले 18 दिनों से घाटकुसुम्भा प्रखंड में हरोहर नदी में आई बाढ़ से भारी क्षति हुई है। यहां के लोग पिछले सत्रह वर्षों से सांसद से लेकर विधायक व जिला प्रशासन को आवेदन देकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग करते आ रहे हैं। इस बार भी क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद अरुण भारती और विधायक विजय सम्राट के समक्ष यहां के लोगों ने घाटकुसुम्भा को बाढ़ क्षेत्र घोषित करवाने की मांग किया। घाटकुसुम्भा निवासी शिवनंदन प्रसाद ने बताया कि यह आपदा हर साल आती है। जिससे किसानों व आम लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। जब मुआवजे देने की बात आती है तो यहां के लोगों को कुछ भी नहीं मिलता है। इस बार भी यहां के लोग बाढ़ की विभिषिका झेल रहे हैं। लेकिन राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। इसे देखते हुए अब घाटकुसुम्भा प्रखंड के युवाओं ने आवाज उठाना शुरू कर दिया है और कहा है कि जब तक घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ प्रभावित घोषित किया नहीं जाता है। तब तक हमलोग आवाज बुलंद करते रहेंगे। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर शनिवार से युवाओं ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। इस अभियान को तेज करने को लेकर युवाओं ने "बाढ़ पीड़ित युवा मोर्चा घाटकुसुम्भा" के नाम से संगठन बनाया है और "राहत नहीं तो वोट नहीं" का नारा बुलंद कर रहें हैं। संगठन से जुड़े युवाओं में रघुनंदन कुमार, दीपक कुमार, नीतीश कुमार, रामानंद, सुजीत ने कहा कि जबतक घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया जाता तब तक हमलोग आवाज उठाते रहेंगे। साथ हीं यह भी कहा कि यदि इस बार चुनाव से पहले घाटकुसुम्भा प्रखंड को बाढ़ इलाका घोषित नहीं किया गया तो हम सभी घाटकुसुम्भा वासी चुनाव बहिष्कार करेंगे। विधायक ने बाढ़ पीड़ितों के बिच सूखा राशन किया वितरण पिछले 18 दिनों से बाढ़ से घिरे जिले के सुदूरवर्ती पंचायत पानापुर के ग्रामीणों की समस्याओं में अबतक कोई कमी नहीं आई है। हालांकि बाउघाट के समीप सोमे नदी के पुल पर भरा बाढ़ का पानी हट चूका है और आवागमन के रास्ते खुल गए हैं किन्तु बाढ़ का पानी अब भी दो दर्जन से अधिक घरों में भरा हुआ है। जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। इसी दौरान शनिवार को शेखपुरा विधायक विजय सम्राट महम्मदपुर और आलापुर गांव पहुंचे और बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों के बिच सूखा राशन का वितरण किया। मौके पर राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सोनू साव, सदर प्रमुख प्रतिनिधि पन्नू गोप, प्रखंड प्रमुख तारिक अनवर, राजद नेता प्रमोद कुमार मौजूद रहें। मौके पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के बिच खाद्य सामग्री एवं आवश्यक राहत सामग्रियों का वितरण कर उनके दुःख बाँटने का प्रयास कर रहें हैं और जब-जब क्षेत्र के लोग इस तरह संकट में होंगे तब वह यह कार्य आगे भी करते रहेंगे।